Followers

Wednesday, December 1, 2010

एक रूपये में लाईव सोंग एक संतुष्टी दायक अहसास(वीडियो ) ---------------नरेश सिंह राठौड़

एक रूपये में आज भी बहुत कुछ आता है आपके नहाने के शैपू से लेकर गुटखा,टॉफी,पेपर सोप ,पता नहीं क्या क्या आ जाता है | एक रूपये में बहुत दम है दो रूपये में भले ही दम ना हो लेकिन एक रूपये में बहुत दम है| अगर आपकी जेब में एक रूपया नहीं हो,तो आप बिना मोबाईल के फोन भी नहीं कर पायेंगे |

मेरा इरादा आपको ज्यादा भटकाने का नहीं है | कल मेरी दूकान पर एक भिखारी सा बच्चा आया और एक रूपया मांगने लगा | मैंने उससे पूछा भाई कुछ काम काज करोगे दूकान के आगे साफ़ सफाई ही कर दे मै तुझे रूपया दे दूंगा | लेकिन कहते है ना की काम चोर लोग ही भिखारी और बाबा बनते है | उसने भी ना बोल दिया फिर मैंने उससे पूछा कुछ गाना वाना आता है तो उसने एक राजस्थानी गीत सुनाया उसका आप वीडियो देखे |
अगर आपको राजस्थानी,हरयाणवी या गुजराती भाषा बिलकुल नहीं आती है तो समय बर्बाद ना करे ये आपके किसी काम का नहीं है |

रोहतक ब्लाग स्पेक्ट्रम : ताऊ महाराज और ताई महारानी चिंतित

पीछोला (मरसिया)Elegy-२

भूखे भक्तों को भगवान , भोजन कब पहुचाओगे

हठीलो राजस्थान-54

 

 

10 comments:

  1. सब सोच की बात है ...आपने उस बच्चे का विडियो बना दिया ...और कोई और होता तो क्या करता ...वैसे बच्चों द्वारा भीख मांगना बहुत अखरता है मुझे ...शुक्रिया

    ReplyDelete
  2. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  3. नरेश जी कुछ भी कहो, छोरा आरपार सै, आवाज में कसक है अगर किसी योग्य गुरू के हाथ चढ गया तो लांबी दूर का खिलाडी लागरया सै मन्नै तो.

    रामराम.

    ReplyDelete
  4. जो भी हो लड़का अपने प्रोफेशन (भीख मांगने ) में एक्सपर्ट लग रहा है |

    ReplyDelete
  5. ताऊ से सहमत हैं. लड़के की आवाज़ बहुत ही अच्छी है. आभार.

    ReplyDelete
  6. लड़के को 1 रु में तो आपने लूट लिया, यह गाना तो हजारों के लायक था।

    ReplyDelete
  7. कडक आवाज। मन को भा गयी।

    ReplyDelete
  8. आवाज़ बहुत ही अच्छी है.

    ReplyDelete
  9. हालाँकि पूरी तार्ह से समझ तो नहीं आ पाया लेकिन मानना पडेगा कि आवाज वाकई बहुत दमदार है....

    ReplyDelete
  10. आपकी चेतावनी के बाद भी हम अनजान के लिए काम की सी लगी.

    ReplyDelete

आपके द्वारा की गयी टिप्पणी लेखन को गति एवं मार्गदर्शन देती है |