मेरे कहने का मतलब ये नहीं है की कम्प्यूटर पर काम करने से हाथ या कंधे में दर्द होता है | दर्द किसी भी वजह से हो सकता है लेकिन उस दर्द में स्थायित्व और वृद्धि कम्प्यूटर पर बैठने की गलत आदत की वजह से होती है | अब गलत आदत क्या है वो मै आपको बताता हूँ जिस पर आपने कभी ध्यान ही नहीं दिया होगा |
आप जब कम्प्यूटर पर काम करते है तो आपकी कोहनी को सहारे की जरूरत होती है विशेषकर के दाहिने हाथ की कोहनी को जिससे की आप माऊस को आपरेट करते है | कम्प्यूटर की निर्धारित टेबल की साईज इतनी छोटी होती है की आप की कोहनी को सहारा मिलना लगभग नामुमकिन होता है | टेबल की चौडाई को देखे तो उस पर केवल आपका मोनिटर ही आ सकता है की बोर्ड और माऊस के लिए जगह उसके नीचे ही बनाई जाती है | उस परिस्थिति में आपकी कोहनी बगैर सहारे के ही रहती है | उससे उसकी मांस पेशियों में खिचाव बढ़ जाता है | जिससे दर्द बढ़ता है | जब कभी आपके कोहनी या कंधे में दर्द हो तो आप इस बात का जरूर ध्यान रखे की आपकी कोहनी को सहारा मिलता रहे और आपका हाथ कोहनी के पास ९० डिग्री का कोण बनाता हुआ रहे|
पिछले कुछ दिनों से मेरे हाथ में किसी कारण से दर्द हो गया था जिसे ठीक होने में बहुत समय लग गया तकरीबन तीन महीने जैसा अब इन दिनों में मैने इस बात पर काफी चिंतन किया है वो सब मै आपको इस पोस्ट के जरिए ही बता रहा हूँ |
बैठने की सही स्थिति के लिए आप इस चित्र को देखे |
|
आपकी पोस्ट पढ़ते ही सीधे हो गये, यह होता है पोस्ट का असर।
ReplyDeleteकंप्यूटर पर घंटों बिताने वाले लोगों को सही स्थिति में बैठकर ही काम करना चाहिए... बैठक की सही जानकारी देने का आभार
ReplyDeleteहैपी ब्लॉगिंग
हम भी भुक्त भोगी है और अब इसी वजह से कंप्यूटर पर कम समय देते है |
ReplyDelete@आशीष जी
ReplyDelete"कंप्यूटर पर घंटों बिताने वाले लोगों को सही स्थिति में बैठकर ही काम करना चाहिए..."
पर ये कैसे संभव है? एक ज्ञानी ध्यानी ब्लागर बनने के लिये आठ आठ दस दस घंटे लगाना पडते हैं, लेपटोप को गोद में रखकर, टांगे फ़ैलाकर अभी पलंग पर आडे लेटकर ब्लागिंग करने से ब्लाग बुद्धत्व की प्राप्ति होती है.:)
रामराम
लाभदायक जानकारी देने के लिए शुक्रिया ...
ReplyDeleteबहुत अच्छी जानकारी !
ReplyDeleteबढिया जानकारी ...बैठने की सही जानकारी देने का आभार
ReplyDeleteधन्यवाद ........ इन बातों का आज से अभी से ख्याल रखना होगा.....
ReplyDeleteहाथ के दर्द का तो आपने समाधान बता दिया...हो सके तो इस ब्लागोन्मांद का भी कुछ उपाय दीजिए. बहुत सी दु:खी आत्माएं दुआएं देंगीं:)
ReplyDeleteहाथ में मलने हेतु उचित दवाई ले लेवें ...
ReplyDeleteवैसे ऐसे बैठना मुमकिन नहीं है ... टेबल ही नीची है हमारी वाली तो ...फिर ऊपर से लैपटॉप :(