Followers

Thursday, April 25, 2013

रात्री के समय बिना फ्लैश के बेहतरीन फोटोग्राफी कैसे करे HOW TO DO BEST PHOTOSHOOT WITHOUT FLASH IN NIGHT TIME

        नमस्कार दोस्तों , मै आज आपको बताऊंगा की रात्री के समय साधारण कैमरे से बेहतरीन फोटोग्राफी कैसे की जाये । कैमरे के बारे में अगर आपका सामान्य ज्ञान कम है तो आप मेरी पिछली पोस्ट पढ़े ।
रात्री के समय फोटोग्राफी के लिए आपको चाहिए एक साधारण कैमरा , एक ट्राई पोड स्टैंड , और हलकी चांदनी रात ।

अब आपको बताता हूँ वो ट्रिक जिसके जरिये ये सब किया जाता है । आपके कैमरे में एक Night mode नामक ओपसन दिया जाता है आप इसको काम में ले सकते है । इसके लिए आपको  एक ट्राई पोड स्टैंड की जरूरत पड़ेगी क्यों की इस सेटिंग में कैमरे का अपर्चर ज्यादा समय तक खुला रहता है और आपका हाथ हिलने की संभावना बढ़ जाती है और फोटो में ब्लर आ जाता है ।

एक दूसरा रास्ता है ISO सेटिंग ,इस सेटिंग को आप अधिकतम पर सेट कर ले । ज्यदातर कैमरों में ये 200, 400, 800, 1600, 3200, 6400  आती है लेकिन आजकल के कुछ उन्नत कैमरों में इससे अधिक भी आती है । इसके लिए आप अपने कैमरे का मेनुअल चेक करे । किस सेटिंग में कैसा फोटो मिलेगा आप नीचे के चित्रों से समझ जायेंगे जिनमे अलग अलग सेटिंग का उदाहरण दिया गया है ।

इस में एक ख़ास बात का ध्यान जरूर रखे की डिजिटल या ओप्टिकल ज़ूम नहीं करे |

ISO SETTING - 3200

ISO SETTING - 1600
ISO SETTING - 800


ISO SETTING - 400

Sunday, April 21, 2013

जोब पोर्टल की हकीकत A TRUE FACT ABOUT JOB PORTAL

      आजकल एक अच्छी नौकरी मिलना और नियोक्ता को एक योग्य कर्मचारी मिलना बहुत ही टेढी खीर है । नियोक्ता और बेरोजगार आवेदक का मेल करवाने मे जोब पोर्टल की अहम भूमिका है , इस क्षेत्र मे अब छोटे से लेकर बडे बडे ग्रुप तक सक्रिय है ।

जब से मै अफगानिस्तान से आया हू मै भी नये जोब की तलाश मे हू , इसलिये मै ने भी इसी प्रकार एक जोब पोर्टल से जुड्ने की सोची । और मुझे इनमे टाईम्स ग्रुप का टाईम्स जोब्स ( http://timesjobs.com) जम गया सोचा कि बडा ग्रुप है शायद कुछ अच्छा ही रहेगा ।

    शुरूआत करने के लिये इस मे आप को अपना रजीस्ट्रेशन करवाना पड्ता है , जिसमे आपका पूरा ब्यौरा जैसे कि नाम पता मोबाइल नम्बर,मेल आई डी आदि देना पडता है । उसमे आप अपना रेज्युम ,अपने प्रमाण पत्र आदि अप्लोड कर देते है । उसके बाद आप इस पोर्टल पर अपनी योग्यता का जोब ढूंढ कर अप्लाई के टेब पर क्लिक कर देते है और आपको मेसेज मिल जाता है कि आपकी अप्लिकेशन सम्बन्धित कम्पनी मे भेज दी गयी है । इस प्रकार आप दिन भर मे अन गिनत जोब हेतु अप्लाई कर सकते है ।

   अगर आप ने दो चार दिन से किसी एक जोब के लिये अप्लाई किय तब तो आपको कोइ नोटिस नहि लेगा लेकिन अगर आप ने  एक ही दिन मे 10-15 जोब अप्लिकेशन भेजी तो आपको उचित पात्र समझ कर टाईम्स जोब्स का प्रतिनिधी आपको फोन करेगा और आपको आप के  अनुभव और आपकी योग्यता के बारे मे पूछेगा और आपको कहेगा कि आप उनकी पेड सर्विस के लिये रजीस्टर करे आपको जोब जल्दी मिल जायेगा ,उसके लिये आप को उनके बैंक अकाउंट मे 2400 रूपये जमा करवाने के लिये कहा जायेगा ,और जब तक आप वो पैसे जमा नहि करवायेंगे तब तक उनका फोन दिन मे चार-पांच बार आयेगा रूपये जमा करवाने पर बैंक वाला आप को  ट्रांजेक्शन आई डी देगा उस आई डी को पाने के लिये उनके प्रतिनिधी का बार बार फोन आयेगा जैसे ही आप वो आई डी बतायेंगे उसके बाद फोन आना बन्द हो जायेगा ।

2400 रूपये मे आपको जो सर्विस दी जाती है उसे वो रेज्युम प्रसार सर्विस कहा जाता है इसमे कहा जाता है कि आपका सीवी इन जोब प्लेसमेंट एजेंसीज मे भेज दिया गया है जिस्मे 100-150 फ़र्जी प्लेस्मेंट एजेंसीज के नाम होते है , । अब आपको कुछ करने की आवश्यकता नही है इंतजार कीजिये दो हफ्ते बाद आपके पास जोब कंसल्टेंट के फोन और काल आने शुरू हो जायेंगे , लेकिन नतीजा शुन्य किसी का भी फोन नही आयेगा ......... ये ही सच्चाई है कुछ दिन बाद आपसे प्रतिनिधी दुबारा सम्पर्क करेगा और आपसे प्रीमियम सर्विस लेने के लिये आग्रह करेगा और कहेगा कि आपका रेज्युम प्रोफेशनल नही है ,आप हमारे प्रोफेशनल के द्वारा अपना रेज्युम बनवा लीजिये जिसके लिये आपको .....रूपये चुकाने है । अब आप ये सोचेंगे कि अगर ये रूपये दे दिये तो शायद काम बन जाये और अगर ना दिये तो पहले के 2400 रूपये भी पानी मे चले जायेंगे । सो आप उनकी इन जालसाजियो मे आकर रूपये चुकाते चले जाते है और नतीजा जीरो .....
मै खुद इस वाकिये क शिकार हू , जब मैने उनके प्रतिनिधी से पूछा कि जो 2400 रूपये दिये है उसी समय आप एक मुश्त क्यो नही ले लेते बार बार किश्तो मे क्यो मांग करते है । जो जोब प्लेसमेंट एजेंसीज कि लिस्ट भेजी जाती है उसमे उनकी मेल आईडी या फोन नम्बर या वेब अड्रेस नही दिया रहता है । मै कैसे मान लू कि मेरा सीवी इन कम्पनीयो को भेजा गया है क्यो कि मेरे पास 1 महीने तक् किसी का भी मेसेज नही आया है कि उनके पास मेरे लायक जोब है या नही है । हा मेरे मैल बोक्स मे स्पैम मैल कि संख्या जरूर बढ गयी है ।
मेरा इस पोस्ट को लिखने का इरादा किसी ग्रुप विशेष कि बुराई करना नही है बल्कि बेरोजगार लोगो का समय और धन बर्बाद ना हो केवल इतना ही है , अगर आपका भी कभी इस प्रकार कि किसी एजेंसी से पाला पडा हो तो अपने विचार और अनुभव यहा जरूर शेयर करे ।

Friday, April 12, 2013

अफगानिस्तान से वापसी पार्ट २

      आपने अफगानिस्तान के बारे में काफी कुछ पिछले भाग में पढ़ लिया अब उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए दूसरा भाग ।
6. काम काज का वातावरण -  वंहा पर काम काज के लिए वातावरण बहुत अच्छा है , मुझे तो बहुत अच्छा लगा क्यों की भारतीय कम्पनीयों की तरह (खास कर छोटी कंपनी ) शोषण नहीं होता है , आपका सुपरवाइजर आपका पूरा ख्याल रखता है जैसे स्कूली बच्चो का उनका अध्यापक रखता है । न केवल काम के समय बल्कि कार्य समय के बाद भी आपके खाने का आपके सोने का पूरा ध्यान रखता है , ऑफिस में पूरा प्रोफेशनल वातावरण रहता है , आपको जो काम दिया जाता है उसके अतिरिक्त आपको कुछ भी नहीं करना पड़ता है भले ही आप खाली बैठे रहो , मूवी देखो ,ओफीस के बाहर स्मोकिंग करो या चाय कोफी के साथ गपशप लड़ाओ  ।


आर्मी का रूम 
सिविलियन का  रूम
7. अमेरिकन आर्मी - अमेरिकन आर्मी बहुत शिक्षित शालीन और अनुशासन पसंद है , वंहा सिपाही से लेकर मेजर तक सभी एक जैसी ड्रेस पहनते है । दुसरे देश खास कर भारतीय लोगो का बड़ा आदर करते है । सुरक्षा के मामले में वो सभी के साथ समान नजरिया रखते है केवल अमेरिकन नागरिक को थोड़ी नियमो में ढील मिलती है , बाकी सबके लिए सामान नियम है  । आर्मी की ट्रेनिग बहुत कड़ी होती है इस लिए सिपाही एक अच्छा कुक ,एक अच्छा ड्राइवर ,एक अच्छा लडाका होता है । महिला सिपाही और पुरूष सिपाहियों में कोई भेदभाव नहीं होता है समान वेतन समान कार्य दिया जाता है |

कोलोम्बिया हेलिकोपप्टर कंटेनर को ले जाते हुये 

रोकेट हमले से ध्वस्त हुआ केम्प क एक भाग 



8.सुरक्षा व्यवस्था - यंहा पर जो सिविलियन नागरिक काम करते है उनकी सुरक्षा वयवस्था का जिम्मा अमेरिकन आर्मी का है , सभी  को बुलेट प्रूफ जैकेट और  हेलमेट दिया जाता है , हालाँकि उसकी जरूरत केवल हेलिकोप्टर की यात्रा के लिए ही करनी पड़ती है बाकी समय तो बहुत कम जरूरत होती है या कभी कभार खतरा बढ़ जता है तब  पहना पड़ता है ।

अगर आपको अन्य कोइ जानकारी चाहिये तो टिप्पनी करे ।