रोहतक की यात्रा के लिए मुझे सुबह बहुत जल्दी उठाना पडा हमारे यंहा से पहली सीधी बस रोहतक के लिए ५ बजे के आस पास जाती है मै सुबह जल्दी जल्दी तैयार हुआ लेकिन बस स्टैंड पर पहूचा तो..... ओले भाई.....नीरज दहिया वाला डायलोग याद आ गया | मतलब की बस जा चुकी थी | इस लिए यात्रा टुकड़ो टुकड़ो में करनी पडी, नहीं तो समय पर नहीं पहुच पाता | मैने बगड से बस पकड़ी पिलानी पहुँचा, वंहा से बस पकड़ी लूहारू आया, लूहारू से बस पकड़ी भिवानी पहुँचा और भिवानी से रोहतक | टुकड़ों टुकड़ों में की गयी यात्रा का भी अपना अलग ही अनुभव होता है हर जगह के बस स्टोपेज को देखने का समझने का मौका मिल जाता है | अब एक चित्र देखिए जो भिवानी से रोहतक की बस में लिया था | और कुछ दृश्य बस स्टोपेज के भी है |
भिवानी से रोहतक की यात्रा में लिया गया एक फोटो |
रोहतक का बस स्टैंड |
तिलियार लेक यही नाम था उस जगह का जहां ये मिलन आयोजित किया गया था | मुझे यह जगह ढूँढने में ज्यादा परेशानी नहीं हुयी क्यों की मेरे मोबाइल में भी गूगल मैप है उसके सहारे आराम से उस जगह पर पहुंचा जा सकता था |
इस सम्मेलन का सारा श्रेय मै अगर एक आदमी को दू तो वो है श्री राज भाटिया जी जो हाल ही में जर्मनी से यहां आये है | और उन की इच्छा थी की सभी बलोगरो से मिल लिया जाए कम समय में, सबसे मिलने का इससे बढ़िया जुगाड़ और हो भी नहीं सकता था | इस सम्मेलन में जिन लोगो ने अपना कर्त्तव्य निभाया वो इस प्रकार है:
आयोजक -श्री राज भाटिया
व्यवस्थापक -श्री अंतर सोहिल
तकनीकी जिम्मेदारी -शाहनवाज सिद्धिकी ओर खुशदीप सहगल
संचालन किया -अजय कुमार झा ने |
इस में शामिल होने वाले ब्लोगर निम्न लिखित थे |
ऊपर जिनका जिक्र हुआ उनके अलावा
केवल राम
संजय भास्कर
नीरज जाट
ललित शर्मा
राजीव तनेजा
श्रीमती संजू तनेजा
सतीश सक्सेना
अरूणा कपूर
कविराज योगेन्द्र मौदगिल
निर्मला कपिला
संगीता पुरी
योगेन्द्र मौदगिल
हरदीप राणा
इस बलोगर सम्मेलन के बारे में अगली पोस्ट में भी बताऊंगा कि वंहा किसने क्या कहा और क्या क्या कमिया दिखी..अगली पोस्ट का इंतज़ार करे |
ताऊ के कैमरे द्वार ली गयी वो फोटो भी देखना ना भूले जिसे आपने अब तक नहीं देखा है | जी हां ताऊ वंहा मौजूद थे |
meet kae baad bhi sabne majae liyae aur chahtakare bhare haen
ReplyDeleteहयं "ताउ" वहां मौजूद थे
ReplyDeleteतो क्या मिस्टर इण्डिया वाली घडी पहन कर आये थे।
अगली पोस्ट का बेसब्री से इंतजार
प्रणाम स्वीकार करें
ताऊ मौजूद थे?????
ReplyDeleteतहलका मचा दिया आपने तो।
सारा श्रेय एकत्र हुये ब्लॉगरों को जाता है। राज भाटिया जी तो उस भावना के वाहक हैं।
ReplyDeleteअरे आपने तो बड़ी मेहनत की तिल्यार, रोहतक तक पहुँचने में.... वैसे तकनीकी सहायता मेरी कह सकते हैं, लेकिन रिपोर्टिंग में मेहनत खुशदीप भाई ने ही की थी...
ReplyDeleteऔर हाँ, सतीश सक्सेना जी का नाम दो बार ही लिख दिया, हमारा तो एक ही बार लिखा है... :-)
नरेश जी आगे के वृतान्त का इंतजार रहेगा।
ReplyDeleteहमारे भी जाते आपके संग इस रोचक मिलन का लुप्त उठाने पर क्या करें हमारे को कुछ काम था
संक्षिप्त मगर बढ़िया रिपोर्टिंग !!
ReplyDeleteराजीव तनेजा का लिंक यह रहा ...इसे ठीक करलें
http://hansteraho.blogspot.com/
शुभकामनायें नरेश भाई
सतीश सक्सेना
तो ताऊ अकेले ही रोहतक चले आए। बिना ताई जी के। बेएजेंडा नहीं, एजेंडा न होना भी तो एक एजेंडा ही है।
ReplyDelete‘ग्रासरूट से ग्लैमर’ की यात्रा : ममता बैनर्जी ने किया 41वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह का शुभारंभ : गोवा से अजित राय
बहुत चिंतित है ब्लु लाइन बसे
शनिवार को गोवा में ब्लॉगर मिलन और रविवार को रोहतक में इंटरनेशनल ब्लॉगर सम्मेलन
सिनेमा का बाजार और बाजार में सिनेमा : गोवा से
'ईस्ट इज ईस्ट' के बाद अब 'वेस्ट इज वेस्ट' : गोवा से
ऊंट घोड़े अमेरिका जा रहे हैं हिन्दी ब्लॉगिंग सीखने
जी हां ताऊ वंहा मौजूद थे |
ReplyDelete@ तो ताऊ कौन पहेली सुलझी क्या ? :)
@सतीश सक्सेना जी आपने यूं आर एल बता कर अच्छा किया है मैंने सुधार कर दिया है |
ReplyDeleteलो कल्लो बात्! ताऊ नें हमें धोखे में रखा और खुद रोहतक पहुंच गया..अब ताऊ की क्लास लगाते हैं :)
ReplyDeleteताऊ ने फिर पंगा किया..हमें बिना बताये चला गया.
ReplyDelete:)
आगे की कड़ी अब पढ़ते हैं.
न आ पाने का बहुत अफसोस है.
ताऊ तो वहां अपनी पूरी मंडली (रामप्यारे, रामप्यारी, रमलू सियार आदि..) के साथ मौजूद था. जिसकी आंखे खुली थी उसने ताऊ को देखा और जिसकी बंद रही उसको क्या दिखेगा? नरेश जी की भावना सच्ची थी तो उन्होने देख लिया, ताऊ को जहां याद करलो वहां प्रकट हो जाता है.:) "जाकी रही भावना जैसी" प्रणाम.
ReplyDeleteरामराम.
बहुत - बहुत शुक्रिया ..आपने बहुत अच्छे तरीके से इस सम्मलेन की रपट पेश की है , आपसे मिलकर मुझे हार्दिक प्रसन्नता हुई..आगे भी मिलने की इच्छा रहेगी ...बहुत बहुत आभार
ReplyDeleteवाह!..सभी फोटोग्रफ्स सुंदर है!..तिलियार का ब्लोगर संमेलन सफल रहा!
ReplyDeleteबहुत सही ..बहुत खूब ..अविस्मरणीय रहा यह ब्लॉगर मिलन..शुक्रिया
ReplyDelete