मेरा इरादा आपको ज्यादा भटकाने का नहीं है | कल मेरी दूकान पर एक भिखारी सा बच्चा आया और एक रूपया मांगने लगा | मैंने उससे पूछा भाई कुछ काम काज करोगे दूकान के आगे साफ़ सफाई ही कर दे मै तुझे रूपया दे दूंगा | लेकिन कहते है ना की काम चोर लोग ही भिखारी और बाबा बनते है | उसने भी ना बोल दिया फिर मैंने उससे पूछा कुछ गाना वाना आता है तो उसने एक राजस्थानी गीत सुनाया उसका आप वीडियो देखे |
अगर आपको राजस्थानी,हरयाणवी या गुजराती भाषा बिलकुल नहीं आती है तो समय बर्बाद ना करे ये आपके किसी काम का नहीं है |
सब सोच की बात है ...आपने उस बच्चे का विडियो बना दिया ...और कोई और होता तो क्या करता ...वैसे बच्चों द्वारा भीख मांगना बहुत अखरता है मुझे ...शुक्रिया
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteनरेश जी कुछ भी कहो, छोरा आरपार सै, आवाज में कसक है अगर किसी योग्य गुरू के हाथ चढ गया तो लांबी दूर का खिलाडी लागरया सै मन्नै तो.
ReplyDeleteरामराम.
जो भी हो लड़का अपने प्रोफेशन (भीख मांगने ) में एक्सपर्ट लग रहा है |
ReplyDeleteताऊ से सहमत हैं. लड़के की आवाज़ बहुत ही अच्छी है. आभार.
ReplyDeleteलड़के को 1 रु में तो आपने लूट लिया, यह गाना तो हजारों के लायक था।
ReplyDeleteकडक आवाज। मन को भा गयी।
ReplyDeleteआवाज़ बहुत ही अच्छी है.
ReplyDeleteहालाँकि पूरी तार्ह से समझ तो नहीं आ पाया लेकिन मानना पडेगा कि आवाज वाकई बहुत दमदार है....
ReplyDeleteआपकी चेतावनी के बाद भी हम अनजान के लिए काम की सी लगी.
ReplyDelete