मुझे हिन्दी ब्लोगिंग में बहुत ज्यादा समय नहीं हुआ है लेकिन जितना समय हुआ है उसमे बहुत कुछ सीख गया हूँ | ये पोस्ट लिखने की आवश्यकता भी रोहतक में ब्लोग्गर मिलन के बाद ही महसूस हुई है | ज्यादा भूमिका बनाए बगैर सीधे काम की बात पर आते है |
नए बलोगर जो गलती करते है उनके बारे में पहले भी एक पोस्ट मैंने लिखी थी | उन बातों को दुबारा यहां लिख रहा हूँ |
वर्ड वैरिफ़िकेशन - नए ब्लोगर इसे हटाते नहीं जिससे उनके बलोग पर टिप्पणी देने में परेशानी आती है और मजबूरन पाठक दुसरे बलोग पर चले जाते है | इसका तरीका है -ब्लोगर डेशबोर्ड --> सेटिंग---> कमेंट्स ---- >शो वर्ड वैरिफ़िकेशन फार कमेंट्स ---->सेलेक्ट नो-----> सेव सेटिंग्स
सब्सक्राईब करने का लिंक - अपने पाठको को ई मेल द्वारा सब्सक्राईब करने का लिंक जरूर लगाए |
विजेट बार में फोल्लोवर बनने का विजेट जरूर लगाए - आज कल नए टेम्प्लेट में तो यह सुविधा आती ही है अगर नहीं भी हो तो आप इसे चालू कर सकते है |
टिप्पणी देने में कंजूसी ना करे - टिप्पणियां हिन्दी बलोग जगत के विकास में टिप्पणियों की अहम भूमिका रही है | कोइ भी बलोग्गर इसके महत्त्व को नकार नहीं सकता है |तो आप भी ज्यादा से ज्यादा टिप्पणी दे ताकी आपका लिंक ज्यादा से ज्यादा जगह पर दिखाई दे | और वो गूगल सर्च में टॉप पर आये | चिट्ठा जगत में भी ताजा टिप्पणियों में आपका जिक्र होता रहेगा |
मित्र ब्लॉग -अपने मित्रो के ब्लॉग का लिंक अपने ब्लॉग के साईड बार में दिखाए और उन्हें भी ऐसा करने का आग्रह करे |जिससे आपके ब्लॉग का लिंक ज्यादा से ज्यादा जगह पर दिखाई दे और आपके विजिटरो की संख्या में इजाफा हो|
अपने ब्लॉग को ब्लॉग अग्रीगेटर से जोड़े - अपने ब्लॉग को जितने भी ब्लॉग अग्रीगेटर है उनमे पंजीकृत करे | जिससे की आपके ब्लॉग को ज्यादा से ज्यादा पाठक मिल सके और आपके ब्लॉग का लिंक भी ज्यादा जगह पर पहुचे |
अच्छे पाठक बने - आप किसी भी ब्लॉग की नयी पोस्ट कैसे पढ़ते है | सबका अलग अलग जवाब होगा | रोहतक में जब बलोगर मिले थे तब भी बहुत से ब्लोगरो ने यही समस्या बतायी थी की ब्लॉग वाणी के बंद होने के बाद चिट्ठो की नयी पोस्ट पढने में परेशानी होती है | और अब तो चिट्ठाजगत भी बीमार चल रहा है | अजय भाई ने इसका एक सरल उपाय बताया था की आप अपने पसंदीदा ब्लॉग को फोल्लो कीजिये और अपने ब्लोगर डेशबोर्ड पर उनकी नयी पुरानी पोस्ट आराम से पढ़िए | लेकिन मुझे ये तरीका कम पसंद है |इसका सबसे बढ़िया उपाय है गूगल रीडर | गूगल रीडर सबसे बढ़िया माध्यम है जिससे की आप अपने पसंदीदा ब्लॉग या वेब साईट की नयी पुरानी पोस्ट को आराम से पढ़ सकते है | इस के बारे में आपको बता दू की आपको गूगल रीडर के लिए अलग से खाता बनाने की आवश्यकता नहीं है आप इसमें अपने जी मेल से भी लोगिन कर सकते है | आपने जिन ब्लॉग को फोल्लो कर रखा है वो वंहा आपको स्वत ही मिल जाते है |बाकी जानकारी आप अगली पोस्ट में पढ़ सकते है |
गूगल चैट का उपयोग - आप अपने गूगल चैट विंडो के स्टेटस में आप अपनी जिस पोस्ट को पढवाना चाहते है यानी की नयी पोस्ट उसका लिंक वंहा लगा सकते है | उस मैसेज को संपादित भी कर सकते है| आपके दोस्त उस मैसेज को पढ़कर आपकी नयी पोस्ट पर पहुच जायंगे |
ऑरकुट और फेस बुक जैसी शोसल नेटवर्किंग साईटो का उपयोग - ये साईट भी विजिटरो को आपके ब्लॉग तक लाने का अच्छा माध्यम हो सकती है | आप अपने प्रोफाइल में, नए ताजा मेसेज में अपनी पोस्ट और ब्लॉग का जिक्र कर सकते है | फेस बुक में तो अपने नोट्स के रूप में अपने ब्लॉग को ही इम्पोर्ट कर सकते है जिससे आपके ब्लॉग की पुरानी पोस्ट भी वंहा आ जायेगी ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार होगा |
अपने दोस्तों को,जान पहचान वालो को ई मेल द्वारा अपने ब्लॉग के बारे में बताये लेकिन एक बात का ध्यान रखे उनको एक बार ही मेल करे , बार बार करने से गलत असर होता है |
अपने ब्लॉग को सर्च इंजन में जोड़े - इस बारे में आप आशीष भाई के ब्लॉग पर जाए उन्होंने बहुत बढ़िया पोस्ट लिखी है |
अपने ईमेल के हस्ताक्षर में अपने ब्लॉग का पता जरूर लिखे -जिससे मेल प्राप्तकर्ता एक बार आपके ब्लॉग पर जरूर जाएगा अगर ब्लॉग अच्छा लगा तो वह उसे बुक मार्क कर पढेगा |
अपने ब्लॉग को ज्यादा तडक भड़क वाला ना बनाए क्यों की पाठक वंहा साज सज्जा देखने नहीं आता है वो उसकी विषय सामग्री हेतु ही आता है | जितने ज्यादा जावा विजेट्स होंगे उतना ही पेज लोडिंग का समय बढेगा जो की एक पाठक के लिए उबाऊ होगा |
सर्च इंजन में आने का सबसे बढ़िया फार्मूला है जो भी शब्द ज्यादा सर्च किये जाते है उन पर पोस्ट का ताना बाना बुना जाए | जैसे आज कल"मुन्नी बदनाम " "विकिलीक्स" आदि शब्द ज्यादा सर्च किये जाते है |
यह पोस्ट आपको किसी लगी अपनी राय दे | अगर कुछ समझ में ना आये तो टिप्पणी या मेल द्वारा पूछे |
इन्हें भी देखे
नरेश जी
ReplyDeleteनमस्कार , आपकी यह जानकारी नए ब्लॉगर साथियों के लिए महत्वपूर्ण है ...काफी सरल तरीके से समझाया है आपने ...शुक्रिया
बहुत बढिया, काम की और जनोपयोगी जानकारी दी है जी, आभार
ReplyDeleteमहत्वपूर्ण जानकारी है। आज फोलोवर बनने के लिए ही आयी हूँ, क्योंकि चिठ्ठा जगत भी हाल फिलहाल अंगूठा दिखा रहा है।
ReplyDeleteअपना तो एक सीधा-सादा सा ब्लॉग है। कोई तडक-भडक नहीं।
ReplyDeleteसभी बातें काम की हैं। नयो-पुरानों, ध्यान से पढ लो।
उपयोगी जानकारी नये ब्लॉगरों के लिये।
ReplyDeleteबहुत सही कहा जी आपने।
ReplyDeleteबेहद उपयोगी पोस्ट, आभार.
ReplyDeleteरामराम.
सभी टिप्स बढ़िया है व उपयोगी है |
ReplyDeleteएक टिप्स आपके लिए भी -
फोलोवर विजेट बगल पट्टी पर लगायें ऊपर या नीचे रहने पर फोलोवर विजेट में फोटो की संख्या बढ़ जाती है जो ब्लॉग खोलते समय लोड होने में समय लगता है | बगल पट्टी में लगाने से फोटो की संख्या कम होने की वजह से पेज लोड होने में आसानी रहती है :)
बहुत ही सुंदर जानकारी ओर बहुत सरल तरीके से, धन्यवाद
ReplyDeleteनरेश जी
ReplyDeleteनमस्कार
महत्वपूर्ण जानकारी है नये ब्लॉगरों के लिये।
वाह! नरेश जी,आज तो ब्लाग पर ज्ञान प्रसाद बँट रहा है.....:)
ReplyDeleteसच में ये जानकारी तो नए-पुराने सभी ब्लागर्स के लिए ही उपयोगी है. बढिया...
नरेश जी बहुत-बहुत घन्यवाद जानकारी देने का... इससे नए-पुराने दोनों ब्लॉगरो को फायदा होगा
ReplyDeletehttp://veenakesur.blogspot.com/
बढ़िया टिप्स ....आभार
ReplyDeleteब्लॉगरों के लिये उपयोगी जानकारी....
बेहतरीन जानकारी। नए ब्लागरों को काफी सहायता मिलेगी। मेरे ब्लाग पर टिप्पणी करने का धन्यवाद।
ReplyDeleteनरेशजी सबस्क्राईब करने का विजेट कैसे लगाना है? बहुत अच्छी जानकारी दी है। धन्यवाद।
ReplyDeletebahut jankari bhari post.aabhar.mere blog ''vicharonkachabootra.blogspot.com''par bhi padhare .dhanywad
ReplyDeleteShukriya itni acchi jankari humse share kerne k liye
ReplyDeleteसर मैंने एक ब्लॉग बनाया है सबकुछ कर गया एक कम नहीं कर पा रहा हूँ मैंने ब्लॉग का टेम्पलेट और कहीं से डाउनलोड करके डाला उसमे पहले से ही टैब बने है केवल होम पेज काम कर रहा है और टैब काम नहीं कर रहें है मैं चाहता हूँ कि अलग-अलग पेज हो और मैं उनके अन्दर अपना मनपसंद पोस्ट डालू कृपया मेरी सहाएता कीजिय .
ReplyDelete