Followers

Thursday, April 28, 2011

आइये फ्री में कॉल करे (खाड़ी देशो में भी )

जी हां ये सच है,अब आप किसी भी देश में फ्री कॉल कर सकते है| यंहा तक की खाड़ी देशो में भी जंहा हमारे बहुत से भारतीय भाई बंधू रहते है | कनाडा और अमरीका में फ्री बात करना तो मैंने पहले भी बताया है | लेकिन ये वेब साईट हमें सभी देशो में कॉल करने की सुविधा देती है | ये सुविधा केवल एक मिनट रहती है लेकिन आप अपने काम की बाते तो एक मिनट में भी कर सकते है ,नहीं तो दुबारा नंबर मिलाए |चाहे जितनी बार कॉल करे क्यों की इसमें बात करना एक दम बच्चो का खेल है कोइ पजीकरण भी नहीं करना पडता है |
Add caption
इसमें दिए गए बोक्स में अपने नंबर भरे और दुसरे बोक्स में जिस देश में कॉल करनी है उसका नाम चुन कर वंहा का नम्बर भर दीजिए और सबमिट के टेब पर क्लीक कीजिए | इसके बाद आपको तुरंत नीचे वाले बोक्स में एक लोकल नम्बर शो होगा उस नंबर पर आप अपने मोबाईल से मिस्ड कॉल करे तब तुरंत आपके पास जवाब में उसी नंबर से इनकमिंग कॉल आयेगी और आपका सम्बन्ध आपके दोस्त के फोन से हो जायेगा |
इसके फायदे
  • सबसे बड़ा फायदा ये है की आपको किसी भी हेडफोन और माइक की जरूरत नहीं पडती है बात आपके मोबाईल से होती है इसलिए आवाज की गुणवत्ता भी अच्छी रहती है |
  • आप एक दिन में चाहे जितनी कॉल कर सकते है | 
  • आपके फोन नंबर भी छुपे हुए रहते है | आपके साथी के फोन की कॉलर आई डी में मशीन द्वारा दीये गए नम्बर दिखाई देते है यानी आप गुप्त कॉल कर सकते है |
  • सबसे बड़ी बात की ये फ्री है |
इसकी कमिया
  • कमि केवल एक है इसमें समय अभी एक मिनट का ही मिल रहा है ,(फ़ोकट में मिल रहा है इसलिए इसे नजरअंदाज किया जा सकता है | ) 

14 comments:

  1. कभी आपसे ही बात कर लिया करेंगें जी :)

    प्रणाम

    ReplyDelete
  2. बहुत अच्छी जानकारी दी आपने.....नरेश जी

    ReplyDelete
  3. बहुत सही जानकारी है जी .....देखते हैं प्रयोग करके कभी ....आपका शुक्रिया

    ReplyDelete
  4. आप हमेशा से ही सब के हितेषी हैं | सब को फयदा पहुचने से संबधित पोस्ट लिखने की कोशिश करते हैं |.........आपको जितना धन्यवाद दिया जाये वो ही कम ..................शुभकामनाएँ

    ReplyDelete
  5. वाह ! बढ़िया उपयोगी जानकारी |

    ReplyDelete
  6. उपयोगी जानकारी....काफी लोगों को काम आएगी

    ReplyDelete
  7. मुफ़त मे कुछ नही मिलता जी, इस के परिणाम बाद मे आयेगे...

    ReplyDelete
  8. नरेश जी आपने बहुत ही अच्छी जानकारी प्रदान की हैं इसके लिए आपको धन्यवाद

    ReplyDelete
  9. ...बहुत अच्छी पोस्ट है यह!...उपयुक्त जानकरी के लिए धन्यवाद!

    ReplyDelete
  10. किससे बात करें, यह भी तो पता हो।

    ReplyDelete
  11. क्या यह बेईमानी नहीं है नरेश भाई !
    शुभकामनायें आपको !

    ReplyDelete
  12. बहुत ही अच्छी जानकारी है

    ReplyDelete
  13. Hukum aapke blog ko fb pe share krne k liye koi link nahin mila n na hin like kr paya hun :-(

    Vijendra Shekhawat

    ReplyDelete

आपके द्वारा की गयी टिप्पणी लेखन को गति एवं मार्गदर्शन देती है |