मेरी पिछली दो पोस्ट को पढ़ने के बाद मेरे पास काफी लोगो के फोन और मेल आये सभी अपनी शंका का समाधान जानना चाहते है |
पहला प्रश्न ये की जी मेल खाते को स्पैम मुक्त कैसे करे ?
आइये पहले ये जान ले की स्पैम क्या है | आपके मेल खाते में जो स्पैम होते है वो एक प्रकार का निर्देशित कमांड होता है ये आपके कंप्यूटर में किसी प्रकार की गडबड नहीं करता है लेकिन आपके जितने भी जान पहचान वाले जिनकी इमेल आई डी होते है उन्हें आपकी जानकारी के बिना ही अपनी विज्ञापन वाली मेल भेजता है जिनमे कुछ अश्लीलता भी हो सकती है | इस प्रकार की मेल आपको शर्मिंदा भी कर सकती है | कुछ मेल तो इस प्रकार की भी भेजी जाती है जिनका कोइ अर्थ ही नहीं निकलता है | और आजकल तो हिन्दी में भी आने लग गयी है पहले तो इस प्रकार की मेल विदेशी कंपनी के द्वारा अंग्रेजी भाषा में हीआती थी किन्तु अब ये मेल हिन्दी में भी आने लग गयी है |
इससे बचने के लिए आपको क्या करना चाहिए? ................... सबसे पहले आप के पास अपने दोस्तों के जितने भी मेल पते है | उन्हें अपनी हार्डडिस्क में एक्पोर्ट कर सेव कर ले | जो फाईल बनेगी वो माईक्रोसोफ्ट एक्सल में खुलने योग्य बनेगी |दूसरा काम फिर ये करे की आप के दोस्तों के ई मेल पते अपने कोंटेक्ट लिस्ट में से डिलीट कर दे | जब भी आपको अपने दोस्तों को मेल भेजना हो तो उनका मेल पता आपको अपनी हार्ड डिस्क में सेव की गयी फाईल में से लेकर काम में लेवे | आपने कोंटेक्ट लिस्ट की समय समय पर जांच करके उसको डिलीट करते रहे | जब आपके ई मेल खाते में कोंटेक्ट लिस्ट ही नहीं बनेगी तो उनके यंहा आपके खाते से स्पैम मेल जाने की संभावना भी खतम हो जायेगी |
अब बात करते है जी मेल के चैट विंडो में फोन ऑप्सन के चालू करने की काफी लोग इस बारे में जानना चाहते थे | उसके लिए आपको ज्यादा तकनीक लगाने की जरूरत नहीं है | आपको एक सोफ्टवेयर डाऊनलोड करना है जिसका नाम ultra surf है ये सोफ्टवेयर पोर्टेबल है मतलब की इंस्टाल करने का झंझट नहीं है | केवल रन करना पड़ता है | आप इस लिंक पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते है | जब आप इसे रन करते है तो आपके मोनिटर स्क्रीन के दाहिनी तरफ नीचे घड़ी के पास में एक ताले का आईकन बन जाता है | यह ताला आपके छुपे होने का संकेत है | और यह अमेरिका के सर्वर को काम में ले रहा है | अब आप अपने जी मेल को खोलिए और अपने चैट विंडो में अपने स्टेट्स को देखिये वंहा आपका फोन ऑप्सन चालू दिखेगा |
पहला प्रश्न ये की जी मेल खाते को स्पैम मुक्त कैसे करे ?
आइये पहले ये जान ले की स्पैम क्या है | आपके मेल खाते में जो स्पैम होते है वो एक प्रकार का निर्देशित कमांड होता है ये आपके कंप्यूटर में किसी प्रकार की गडबड नहीं करता है लेकिन आपके जितने भी जान पहचान वाले जिनकी इमेल आई डी होते है उन्हें आपकी जानकारी के बिना ही अपनी विज्ञापन वाली मेल भेजता है जिनमे कुछ अश्लीलता भी हो सकती है | इस प्रकार की मेल आपको शर्मिंदा भी कर सकती है | कुछ मेल तो इस प्रकार की भी भेजी जाती है जिनका कोइ अर्थ ही नहीं निकलता है | और आजकल तो हिन्दी में भी आने लग गयी है पहले तो इस प्रकार की मेल विदेशी कंपनी के द्वारा अंग्रेजी भाषा में हीआती थी किन्तु अब ये मेल हिन्दी में भी आने लग गयी है |
इससे बचने के लिए आपको क्या करना चाहिए? ................... सबसे पहले आप के पास अपने दोस्तों के जितने भी मेल पते है | उन्हें अपनी हार्डडिस्क में एक्पोर्ट कर सेव कर ले | जो फाईल बनेगी वो माईक्रोसोफ्ट एक्सल में खुलने योग्य बनेगी |दूसरा काम फिर ये करे की आप के दोस्तों के ई मेल पते अपने कोंटेक्ट लिस्ट में से डिलीट कर दे | जब भी आपको अपने दोस्तों को मेल भेजना हो तो उनका मेल पता आपको अपनी हार्ड डिस्क में सेव की गयी फाईल में से लेकर काम में लेवे | आपने कोंटेक्ट लिस्ट की समय समय पर जांच करके उसको डिलीट करते रहे | जब आपके ई मेल खाते में कोंटेक्ट लिस्ट ही नहीं बनेगी तो उनके यंहा आपके खाते से स्पैम मेल जाने की संभावना भी खतम हो जायेगी |
अब बात करते है जी मेल के चैट विंडो में फोन ऑप्सन के चालू करने की काफी लोग इस बारे में जानना चाहते थे | उसके लिए आपको ज्यादा तकनीक लगाने की जरूरत नहीं है | आपको एक सोफ्टवेयर डाऊनलोड करना है जिसका नाम ultra surf है ये सोफ्टवेयर पोर्टेबल है मतलब की इंस्टाल करने का झंझट नहीं है | केवल रन करना पड़ता है | आप इस लिंक पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते है | जब आप इसे रन करते है तो आपके मोनिटर स्क्रीन के दाहिनी तरफ नीचे घड़ी के पास में एक ताले का आईकन बन जाता है | यह ताला आपके छुपे होने का संकेत है | और यह अमेरिका के सर्वर को काम में ले रहा है | अब आप अपने जी मेल को खोलिए और अपने चैट विंडो में अपने स्टेट्स को देखिये वंहा आपका फोन ऑप्सन चालू दिखेगा |
बहुत अच्छी जानकारी दी आपने..... सभी के लिए उपयोगी है....आभार
ReplyDeleteबहुत उपयोगी।
ReplyDeleteultra surf से वायरस का खतरा ९९% हे... साबधान
ReplyDeleteयह मेरा अज्माया हुआ है,
ReplyDeletebadhiya upyogi jankari
ReplyDeleteअच्छी जानकारी दी आपने
ReplyDeleteSAMAJ SAKE WAISI AASAN BHASHA MEIN SAMJAYA
ReplyDeleteHey admin!! i am very glad to read this article. Thank you so much fro sharing with us.
ReplyDeletelatest health and wellness tips