पिछले दिनों एयरटेल और वोडा फोन दोनों ने निर्णय किया और रिटेलर को रिचार्ज कूपन पर दिए जाने वाले ३ प्रतिशत कमीशन को आधा प्रतिशत से घटा कर २.५ प्रतिशत कर दिया | इसके परिणाम स्वरूप यहाँ के स्थानीय ( जिला- झुंझूनू ) मोबाइल डिस्ट्रीब्यूटर और रिटेलर ने इन दोनों कम्पनीयों का कोई भी प्रोडेक्ट नहीं बेचने का निर्णय लिया है | और यही निर्णय देश के अन्य हिस्सों के रिचार्ज कूपन रिटेलरो ने भी किया है |
इससे पूर्व में मोबाइल कम्पनीयों ने अपनी काल दरो में काफी कमि की थी जिसके चलते दुकानदारों के पास उनके रिचार्ज कूपन की बिक्री में गिरावट आ गयी थी और अब ऊपर से यह कमीशन कम करना , रिटेलरो का गुस्सा होना वाजिब ही था | इस बहिष्कार की वजह से कंपनी की सोच में कोई परिवर्तन आयेगा, मै ऐसा नहीं मानता हूँ क्यों की मोबाइल कंपनियां रिटेलर के साथ हमेशा दादागिरी वाला व्यवहार करती है | यह बहिष्कार कितने दिन कायम रहता है यह तो पता नहीं है| लेकिन आज ६ -७ दिन से लगातार जारी है | इन दोनों कम्पनीयों के मोबाइल धारक अपने फोन को रिचार्ज करवाने के लिए मारे मारे घूम रहे है | अभी विकल्प के रूप में ज्यादातर ने आइडिया या अन्य कम्पनी की सिम काम में लेनी चालू कर दी है |
आधा प्रतिशत कमीशन के चक्कर में कंपनी ने अपने ग्राहक खो दिए | कम्पनीयों के लिए यह घाटा शायद आने वाले कई सालो में भी पूरा कर पाना असम्भव है | कमीशन तो सभी मोबाइल कंपनियां कम करेगी लेकिन वो अभी चांदी काट रही है तो उन्होंने इस समय रूकना मुनासिब समझा है | और बिना मेहनत के उनका बाजार बढ़ रहा है | अब आप बताइए की एयरटेल व वोडाफोन को सयाने कौए की उपाधी देनी चाहिए या नहीं ....|-
दे ही दिजिये,,, :)
ReplyDeleteस्याने कौवे कि नही इन्हें पोने दो अक्ल की उपाधि ज्यादा सही होगी.
ReplyDeleteरामराम.
राठौड जी,
ReplyDeleteअभी तक तो हम भी वोडाफोन वाले हैं, अगर कम्पनी हमारे साथ भी ऐसा ही करेगी तो तुरन्त कन्नी काट देंगे।
अब तो कई कम्पनियां फ़्री में भी सिम बेच रही हैं।
आपकी बात से सहमत हैं. जो नेट का प्रयोग करते हैं उनके लिए एक विकल्प है.
ReplyDeletehttps://www.rechargeitnow.com
वाह वा क्या बात है, कभी कभी यूँ भी होता है, अब क्या कर सकते हैं
ReplyDelete---
गुलाबी कोंपलें
जब तक कोई पुछने वाला नही इन्हे भी गला काटने दो
ReplyDeleteभई इन कम्पनियों को क्या फर्क पढने वाला है....पहले ही इन लोगों नें अपनी जेबें खूब भर रखी हैं..
ReplyDeleteये सब लुटेरे है, जिस दिन BSNL बिक जाएगी तब देखना इन कौवों के रंग |
ReplyDeleteझट से आ गया रे..
ReplyDeleteफट से पी गया रे...
फुर्र से उड़ गया रे....
समझे भोले. :)
Niсe rеsponse in гeturn of this issue with genuіne argumentѕ аnԁ
ReplyDeleteԁescribing the ωhole thing соncernіng that.
My page leave this site
Nice rеsрοnse in rеtuгn of this isѕue with
ReplyDeletegenuine argumentѕ and ԁesсгibing the whole thing conceгnіng that.
Also see my web page - leave this site