मै आज आपको जो तकनीक बताने जा रहा हूँ वह कोई नयी तकनीक नहीं है फर्क इतना है की यह लेख अंग्रेजी में था जिसे मै आपके लिए हिन्दी में ले कर आया हूँ |
अगर आपके पास कैमरे वाला मोबाइल है तो आप उसके द्वारा सूक्ष्म चीजों की फोटो सामान्य तोर पे नहीं ले सकते है | इसके लिए विशेष लेंस खरीदने की जरूरत होती है | पर आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है | आपको इस कार्य को करने के लिए लेंस आपके घर पर ही उपलब्ध हो जाएगा |
आपके पुराने खराब सीडी प्लेयर, या डीवीडी प्लेयर या सीडी या डीवीडी रोम में से आप लेंस वाली असेसरीज निकाल ले | उसमे से ध्यान पूर्वक जो लेंस दिया गया है उसे निकाल ले | उस प्लास्टिक के बने लेंस को कैमरे के लेंस के सामने सेलो टेप द्वारा चिपका दे | अगर आपको यह लेंस नहीं मिलता है तो विकल्प के रूप में आप टौर्च में लगने वाला लेंस जो शीशे के सामान दिखता है उसे भी काम में ले सकते है |
बस हो गया आपका जुगाड़ तैयार अब आप मक्खी या मच्छर आदि की फोटो ले सकते है | नीचे मेरे चाइनीज़ मोबाइल जिसमें १.३ मेगा पिक्सल का कैमरा है, के द्वारा ली गयी तस्वीर देखिए | .
जय हो जुगाड़ की ! बढ़िया जुगाड़ बताया है आपने |
ReplyDeleteई तो घणा जोरदार जुगाड भिडाया जी.
ReplyDeleteरामराम
jugad badhiyan hai.....shukriya batane ke liye........
ReplyDeleteमहान कार्य किया है आपने तो. अंग्रेजी के ज्ञान को हिंदी में परिवर्तित करके हिंदी प्रेमियों को लाभान्वित करने वाला कार्य किया है आपने. :)
ReplyDeleteहम तो वर्षों से ऐसे किसी जुगाड़ की तलाश में थे. आभार.
ReplyDeleteमैने तो अपने उन्न्तोदर लैंस को आगे रख कर मोबाइल से चित्र खींचा। खराब नहीं आया!
ReplyDeleteइसी बहाने अटाले में रखा उन्न्तोदर लेंस भी खोज लिया! :-)
इस जुगाड़ से तो मक्खी वडी beautifull दिख रही है......जय हो. ....
ReplyDeleteहर नई सोच नया प्रयोग उत्सुकता पैदा करता है । हम भी आजमा कर देखेंगे जरूर ही ।
ReplyDeleteवैसे असलियत में तो ई गुरू सबकुछ ग्रहण कर गए इस पोस्ट से ....हम चेलों को इतनी गूढ समझ कहां ??? जय हो गुरूदेव की । हमें लगा कि महान काम सिर्फ़ गुरू लोग ही कर सकते हैं .......और देखिए इस पोस्ट पर ऐसी टिप्पणी देना भी कोई कम महान काम नहीं है नरेश जी जो गुरूजी ने कर दिया ।
बढ़िया जुगाड़ बताया है आपने ..........
ReplyDeleteबहुत ही अच्छा जुगाड हे !
ReplyDelete