Followers

Wednesday, March 30, 2011

बिना एक पैसा खर्चे अपनी कॉल रेट कम करे (ट्रिक )

सचमुच आप भी अपनी कॉल रेट कम कर सकते जैसा की मेरे कुछ दोस्तों ने किया है | कल हमारेब्लॉगर दोस्त सुरेन्द्र भाम्बू बैठे थे उनसे मोबाइल की कॉल दरों के बारे में विचार विमर्श चल रहा था | उन के साथ उन का भांजा भी था उसने मुझे एक ट्रिक बताई जिससे उसने बिना एक पैसा खर्च किये अपनी कॉल रेट कम करवा ली |
तरकीब  यह है की आपको अपने मोबाईल से PORT लिख कर 1900 नंबर पर एक एसएमएस करना है | फिर कुछ समय इन्तजार करना है | २४ घंटे के अंदर आपके पास आपके मोबाइल सर्विस प्रोवाईडर कंपनी के प्रतिनिधि का फोन आएगा उसमे आपसे आपके मौजूदा सर्विस  प्रोवाईडर को बदलने का कारण पूछा जाएगा तो आपको कारण में उन की कॉल रेट ज्यादा का हवाला दे सकते है | और आप उन्हें यह कह सकते  की फला कंपनी आपसे भी कम कॉल दर लेती है | वो आपसे कॉल दर कम करने पर सहमत हो जायंगे और आपकी सर्विस चालू रखना चाहेंगे |
अभी  मोबाईल कंपनियों में गलाकाट प्रतिस्पर्धा चल रही है जिसका आपको फायदा मिल सकता है |
यह  ट्रिक यंहा राजस्थान में एयरटेल में आजमा कर देखी है काम कर जाती है | आप भी अपने क्षेत्र में आजमा सकते है |





9 comments:

  1. पिछले महिने ही इसका फायदा उठाया है जी :)
    यहां दिल्ली में एयरटेल ने प्रिपेड पर जीपीआरएस का 98रुपये (2जीबी) महिने का प्लान दे रखा है और पोस्टपेड पर 198 रुपये इसी प्लान पर वसूलने शुरु कर दिये थे। मैनें नेटवर्क बदलने के इरादे से PORT लिखकर 1900 पर sms किया तो मेरा प्लान 98 रुपये का कर दिया। अब महिने में 99 रुपये मासिक रेन्ट पर 99रुपये की कॉल्स मुफ्त और तीन महीनें तक 100रुपये महिना बिल में कम कर रहे हैं। कॉल चार्ज भी 1रुपये था अब 50पैसे कर दिया है।

    प्रणाम

    ReplyDelete
  2. आइडिया एकदम कारगर है | हमें भी अभी कुछ दिनों में ही इसका अनुभव हुआ है जल्द ही उस पर एक पोस्ट लिखेंगे |

    ReplyDelete
  3. प्रतियोगी का लाभ उपभोक्ताओं को भी मिले।

    ReplyDelete
  4. नरेश जी इस जुगाड को काफी दिनों तक आपनाया है ...
    एक पुन याद दिलाने के लिए धन्यवाद

    ReplyDelete
  5. ट्रिक एकदम कारगर है |

    ReplyDelete
  6. हम भी आजमा कर देखेंगे ।

    ReplyDelete
  7. कोई फायदा नही कम्पनी वाला काल रेट कम करे तब न

    ReplyDelete

आपके द्वारा की गयी टिप्पणी लेखन को गति एवं मार्गदर्शन देती है |