Followers

Tuesday, March 22, 2011

स्पाइस ने अपना प्रोजेक्टर फोन लोंच किया

ये एक खुशखबरी है की ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी अब अपने ड्राईंग रूम को इस फोन की मदद से एक बढ़िया थियेटर में बदल पायेंगे | इस फोन को लॉच किया है स्पाइस ने जिसका मोडल नंबर है M 9000 पॉपकॉर्न  इससे पहले भी बहुत सी कंपनियों ने इस प्रकार के फोन लॉन्च किये थे लेकिन ये फोन उन सब फोन से सस्ता है इसकी कीमत अभी 6999 रूपये है | इसमें इनबिल्ट अनोलोग टीवी की सुविधा भी है जिसे आप बड़े परदे पर भी देख सकते है |
इसकी विशेषताये -

  • 17.3 मिमी मोटाई और वजन 123ग्राम है 
  • 2.3 inch QVGA डिस्प्ले 
  • 320 x 240 पिक्सल रिजोल्यूशन 
  • GPRS/EDGE
  • Bluetooth 2.1
  • 3.2 मेगापिक्सल कैमरा 
  • वीडियो रिकार्डिंग 
  • ऑडियो वीडियो प्लेयर 
  • स्टीरियो एफएम रेडियो विथ रिकार्डिंग
  • वेबकेम
  • डोक्युमेंट विवर
  • 16 GB तक की एक्सपेंडेबल  मेमोरी
  • 87 MB की इंटरनल मेमोरी 
  • up to 3.5 घंटे का टाक टाईम 
  • up to 300 घंटे का स्टेंड बाई टाइम 
  • 1200 mAh बैटरी  
इस फोन की नकारात्मक बात ये है की इसका वजन और मोटाई सामान्य फोन से ज्यादा है लेकिन इसका ग्रामीण क्षेत्र के लोगो पर कम प्रभाव पडेगा उन्हें तो घर पर ही बड़े परदे पर सिनेमा का मजा लेना है |

13 comments:

  1. इस फोन के बारे में मैंने भी बहुत सुन रखा है. अब देखते है क्या होता है ....???

    ReplyDelete
  2. वाह, न जाने और क्या क्या डालेंगे मोबाइल के भीतर?

    ReplyDelete
  3. बढिया जानकारी दी जी, धन्यवाद

    ReplyDelete
  4. उपयोगी जानकारी ..ट्राई करके देखते हैं

    ReplyDelete
  5. जानकारी बहुत अच्छी है ... जेब में जब कुछ जुगाड होगा तब .. लाने की सोचेंगे .......

    ReplyDelete
  6. बहुत अच्छी जानकारी है जी, कभी काम जरुर आयेगी.......

    ReplyDelete
  7. बहुत बढिया जानकारी मिली.

    रामराम

    ReplyDelete
  8. *हवे अ गुड डे जी,
    *नाईस.....:)
    बहुत सुंदर जानकारी, ओर बहुत सस्ता हे, धन्यवाद

    ReplyDelete
  9. bhai maine to is apne papa ji ke liye khrid bhi liya hai...6550 Rs/- me..(sikar se)

    ReplyDelete
  10. बढिया जानकारी दी जी, धन्यवाद

    ReplyDelete
  11. जहाँ तक इसके प्रोजेक्टर की बात है तो हम इससे सिनेमा हाल की तो अपेक्षा तो कर नहीं सकते लेकिन अन्य मोबाइल की तुलना में इसकी शानदार प्राइस ने मुझे आकर्षित किया ... एवं चूंकि मेरे पापजी स्कूल के हैडमास्टर है तो वहाँ बच्चों के लिए यह पर्याप्त है .....

    ReplyDelete

आपके द्वारा की गयी टिप्पणी लेखन को गति एवं मार्गदर्शन देती है |