Followers

Tuesday, March 15, 2011

गूगल वोईस अब भारत के लिए भी

पिछले दिनों मेरी इमेल आई डी में स्पैम की वजह से कुछ समस्याए आ आरही थी जिसके चलते मैंने उसमे सफाई अभियान चलाया था . कैसे किया ये मै अगली पोस्ट में लिखूंगा | लेकिन आप के लिए खुशखबरी है की अब गूगल वोईस भारत में भी अपनी सेवाए दे ने जा रहा है | कल थोड़ी देर उसकी सेवा मेरे खाते में चालू थी उसके बाद बंद हो  गयी | आज लगातार जारी है इसका मतलब ये है की गूगल अपनी सेवाए जो अमेरीका और कनाडा में दे रहा है वो ही सेवा अब भारत में भी देने जा रहा है |


इसका मतलब है की अब आप भी अपने अमरीका वाले या कनाडा वाले मित्रों से रिश्तेदारों से फ्री में उन के मोबाईल पर या लैंडलाइन पर अपने जीमेल खाते से फोन कर पायेंगे | |
अगर आपके खाते में दिखाए गए चित्र के जैसा नहीं दीखता है तो आप मुझे मेल करे या टिप्पणी दे | उसके लिए एक जुगाड जो पहले से ही उपलब्ध  है ,वो बता दूंगा |

12 comments:

  1. बढ़िया जानकारी के लिए आभार नरेश भाई !!

    ReplyDelete
  2. बहुत अच्छी जानकारी ..मुझे भी समझा दो

    ReplyDelete
  3. मुझे तो जलदी से वो जुगाड बता दीजिये। मगर डेटेल मे. तकनीक मे हाथ तंग है। शुभकामनायें।

    ReplyDelete
  4. बहुत बढ़िया जानकारी दी आपने.... सबके लिए उपयोगी है...

    ReplyDelete
  5. शीघ्र आये तो लोगों को लाभ होगा।

    ReplyDelete
  6. बढ़िया जानकारी ,पर हमारे जीमेल में अभी तक ये सुविधा नजर नहीं आ रही |

    ReplyDelete
  7. अजी हम भी देखते हे

    ReplyDelete
  8. लीजिये ये रही अपनी कमेंट्स ..अब जुगाड़ तो बता दीजिये....

    ReplyDelete
  9. मेरे जीमेल में कभी दिख जाता है , कभी गायब !

    ReplyDelete
  10. बहुत अच्छी जानकारी| धन्यवाद|

    ReplyDelete
  11. यह सुविधा तो अगस्त २०१० में ही शुरू कर दी गई थी !

    ReplyDelete
  12. सर
    काफी कोशिश की पर गूगल वाईस का उयुज नहीं कर प् रहा हु क्युकी इसका आप्शन ही नहीं आ रहा है ...

    ReplyDelete

आपके द्वारा की गयी टिप्पणी लेखन को गति एवं मार्गदर्शन देती है |