आप सभी मोजिला फायर फोक्स ब्राऊजर तो जरूर काम में लेते है | इसकी तेज गति और बहुत से एड ओन्स इसको और भी ज्यादा पसंदीदा बनाने के कारण है | आप जब भी इसको अपडेट करते है तो इसके पुराने वर्जन के एड ओन्स नए वर्जन के साथ सुसंगत (compatible) नहीं हो पाते है | जिसकी वजह से आप नए वर्जन को डालने से बचना चाहते है | आज मै आपको ऐसा ही एक एड ओन्स बता रहा हूँ जो इस समस्या का कारगर उपाय है | nightly tester tools यह एड ओन्स पुराने सभी एड ओन्स को नए वर्जन के साथ जबरदस्ती ही मैच करा देता है| मोजिला फायर फोक्स ब्राऊजर का नया वर्जन 3.7a2pre लेटेस्ट आया हुआ है | आप nightly tester tools को एक बार काम में ले | रिजल्ट के बारे में मुझे बताए यदि कोई परेशानी आती है तो टिप्पणी द्वारा या मेल द्वारा पूछ सकते है | दिए गए फोन न. पर फोन भी कर सकते है | इस समस्या का एक समाधान पहले वाली पोस्ट में भी पढ़ सकते है |
nice post.....friend
ReplyDeleteबेहतरीन युक्ति ! आभार ।
ReplyDeleteबढ़िया बात बताई है आपने ! वैसे भी मोजिला का जबाब नहीं | उबुन्टू में नेट तेज गति से चलने के पीछे मोजिला का ही कमाल है |
ReplyDeleteलो जी कर लिया, लेकिन मुझे यह मोजिंला कभी कभी बहुत तंग करता है, आप के कहने से मेने Nightly Tester Tools 2.0.3 डाउन लोड कर लिया अब देखता हुं
ReplyDeleteshukriya, mai sirf mozilla hi upyog karta hu
ReplyDelete