Followers

Saturday, August 22, 2009

फायर फॉक्स के नए वर्ज़न में हिन्दी स्पेल चेकर(हिन्दी वर्तनी जाँचक) को सुसंगत करे

अभी कुछ दिन पहले मोजिल्ला ने फायर फॉक्स को अपडेट किया था उसमे नए वर्ज़न Mozilla/5.0 (Windows; U; Windows NT 5.1; en-US; rv:1.9.1.2) Gecko/20090729 Firefox/3.5.2 GTB5 में हिंदी के स्पेल चेकर (हिन्दी वर्तनी जांचक )को अपनाने से इनकार कर दिया | अब आप तो जानते ही है की मेरे जैसे अनाड़ी आदमी को जिसने कभी भी हिन्दी सही नहीं लिखी हो उसे कितनी परेशानी हो सकती है | यह स्पेल चेकर भी पुराने समय में रवि रतलामी जी ने सुझाया था रवि जी का ब्लोगिंग में हिन्दी को तकनीकी रूप से विकसित करने में बहुत बड़ा योगदान है | जैसे ही यह समस्या मेरे सामने आयी मैंने दोबारा उन्हें परेशान करना शुरू कर दिया | मेरी गुहार सुनकर उन्होंने फिर नया फार्मूला बताया | और कहा की इस प्रकार की परेशानी दूसरों को नहीं आये सो आप इस विषय पर एक पोस्ट ही लिख दो | अंधे को को क्या चाहिए दो आंखे | हमें तो पोस्ट लिखने का कोई न कोई बहाना चाहिए |



चित्र को बड़ी साइज में देखने के लिए उस पर चटका लगाए |































सबसे
पहले आप फायर फॉक्स की नयी विंडो खोले URL की जगह लिखे about: config इसके बाद जो पेज खुले उसमे खाली जगह पर राइट क्लिक करे | new ->boolean -> boolean value ( इस खाने में लिखे extensions.checkCompatibility ) और ओके कर दे | इसके बाद आप लिस्ट में देखेंगे की extensions.checkCompatibility वाली लाइन में उसकी value जो true उसे आप fals में बदल दे इस पद्धति से आपके सभी एड ओन सुसंगत बन जायेंगे । जब भी एड ओन्स नए वर्ज़न के साथ काम नहीं करे तो आप इस फार्मूले को आज़माए यह सो प्रतिशत आज़माया हुआ है | अंग्रेजी में आप इस के बारे में यहाँ से पढ़ सकते है | अगर समझ मे नही आ रहा हो तो आप टिप्पणी/मेल् द्वारा भी पूछ सकते है - -

11 comments:

  1. तरकीब तो अच्छी है पर मोजिला की नई विंडो में bout: config लिखने पर बात आगे नहीं बढ़ी...

    ReplyDelete
  2. उपयोगी जानकारी के लिए आभार्!!

    ReplyDelete
  3. नरेश जी, शानदार तकनीकी जानकारी दी है आपने.. हैपी ब्लॉगिंग

    ReplyDelete
  4. हमने तो कभी यह तकनीकी अपनाई ही नहीं आज पता चला है इसे आज ही अपनाते है ! बहुत बढ़िया जानकारी के लिए आभार !

    ReplyDelete
  5. bout:config नहीं about:config है

    ReplyDelete
  6. दिलचस्प ...पर अजीत जी जैसी समस्या हमें भी आयी है जी...

    ReplyDelete
  7. बेहतर और जरूरी आलेख । आभार ।

    ReplyDelete
  8. आपकी साधना पूरी हो- शुभकामनाएं॥

    ReplyDelete
  9. सही किया इस विषय पे आपने पोस्ट करके |

    ReplyDelete

आपके द्वारा की गयी टिप्पणी लेखन को गति एवं मार्गदर्शन देती है |