Followers

Saturday, February 13, 2010

WinRAR को Free License करे यानी की registration keys download करे

सभी कम्प्यूटर से जुड़े हुए साथी विशेषकर जो rapidshare फाईल डाऊनलोड करते है ,उन्हें  WinRAR की जरूरत पडती है | यह एक इस प्रकार का सॉफ्टवेर है जो फाईल को कम्प्रेस करके उसकी साईज को छोटा कर देता है जिससे फाईल को उपलोड करना व् डाऊनलोड करना आसान हो जाता है | डाऊनलोड की हुई फाईल को जब ओपन करते है तो इस सॉफ्टवेर की जरूरत पडती है | यह सॉफ्टवेर ४० दिन के ट्रायल वर्जन में आता है | उसके बाद या तो आपको कोइ जुगाड लगाना पड़ता है या उसे खरीदना पडता है | मै आपको इसके लिए एक ट्रिक बताता हूँ बहुत आसान है |
आप  पहले  WinRAR ३.८० डाऊनलोड करे इसे downlod करने के लिए यहाँ पर क्लिक करे |
इसे इंस्टाल करले | अब आपको अपनी प्रोक्सी सेटिंग को जर्मनी में बदलने के लिए यहाँ क्लिक करे  व अपने ब्राऊजर के चेतावनी देने पर आप इसे स्वीकार करे | इसके बाद जो विंडो खुले उसमे यह url लिखे  https://covermount.win-rar.com/pcwelt0310 और इंटर दबाये | जो पेज खुलेगा वो dutch भाषा में होगा आप घबराये नहीं | भाषा परिवर्तन के लिए गुगल बाबा है ना और आप नीचे दिया गया स्क्रीन शोट देख कर भी अनुमान लगा सकते है कि क्या भरना है | 













अब आपको एक मेल मिलेगा जिसमे डाऊनलोड करने के लिए लिंक होगा इस लिंक को नयी विंडो में ओपन करे तो आपकी   registration keys फाईल डाऊनलोड हो जायेगी | इस फाईल को आप अपने c Drive --> program files--> winrar नाम  के फोल्डर में कोपी कर दे | बस अब यह लाईसेंस आपके नाम हो चुका है |.

8 comments:

  1. जो पेज खुलेगा वो dutch भाषा में होगा आप घबराये नहीं | भाषा परिवर्तन के लिए गुगल बाबा है, अरे हमे बताये हम भी मोजूद है जर्मन से हिन्दी बनाने के लिये.
    बहुत सुंदर जानकारी दी आप ने धन्यवाद

    ReplyDelete
  2. बढ़िया जानकरी !
    हमारे पास तो जो वीनरार सोफ्टवेयर है उसमे तो आज तक लाइसेंस की कभी जरुरत नहीं पड़ी पता नहीं क्यों ?

    ReplyDelete
  3. Hann Ji bhai kam se kam ye theme Change Karne ka tarika To Bata Do Bhai

    ReplyDelete
  4. उपयोगी जानकारी, धन्यवाद्
    पर ये तो मै भी जानना चाहता हूँ की कभी मुझे भी जरुरत नहीं पड़ी winrar लाइसेंस की ,
    ऐसा क्यों ...?

    ReplyDelete
  5. ये तो बहुत काम की जानकारी की आपने....
    धन्यवाद्!!

    ReplyDelete
  6. बहुत ही उपयोगी जानकारी । आभार ।

    ReplyDelete
  7. बढिया जानकारी मिली, शुभकामनाएं.

    रामराम.

    ReplyDelete
  8. @ ratan singh jee,
    @bhaskar आपके पास जो सॉफ्टवेर है उसके साथ में उसकी की आयी हुआ थी वो फुल वर्जन में है लेकिन सभी के पास फुल वर्जन में नहीं होता है |

    ReplyDelete

आपके द्वारा की गयी टिप्पणी लेखन को गति एवं मार्गदर्शन देती है |