Followers

Wednesday, December 31, 2008

अपने I P एड्रेस के बारे मे जानिये

आप अपने I P एड्रेस के बारे में कितना जानते है | आप को जो मेल भेजी गयी है वह कहां से भेजी गयी है ? क्या आप के I P एड्रेस से आप को ढूँढा जा सकता है ? कहीं आपका I P एड्रेस ब्लैक लिस्टेड तो नही है ? आप अपने I P एड्रेस को कैसे बदल सकते है ? किसी भी I P एड्रेस के स्थान के बारे मे पता कर सकते है , कि वह किस मोहले मे रहता है आदि ....... | इन सब सवालो का जवाब इस वेब साइट पर मिल जायेगा । I P लोकेशन को आप गूगल मैप पर देख सकते है कि आपको जो इ मेल मिली है, उसके प्रेषक ने किस बिल्डींग में बैठकर मेल किया है ? ओर भी बहुत सी खुबिया है ।

क्यों है न मजेदार वेबसाइट लेकिन एक ही समस्या है कि यह अंग्रेजी भाषा में है । नयी साल आप सब के लिये ढेर सारी खुशीयाँ लाये यही भगवान से कामना करता हूं । अगर आपके पास भगवान का मेल एड्रेस हो तो टिप्पणी में जरूर लिखे ताकि मै आपके लिए नयी साल के आगमन में कुछ सिफारिस कर सकूं | साथ ही आप यहा आये आपका धन्यवाद । इस से मिलता जुलता एक विडीयो देखे ।





6 comments:

  1. बहुत अच्छी जानकारी ! ढेरों फर्जी मेल आती है अब उनका पता तो लगा ही लेंगे |

    नववर्ष की शुभकामनाये !

    ReplyDelete
  2. kaam ki baat he naresh ji

    आपको भी नववर्ष की शुभकामनाऐं

    रंजन
    http://aadityaranjan.blogspot.com

    ReplyDelete
  3. वाह ! इस रोचक और काम की जानकारी के लिए शुक्रिया.

    ReplyDelete
  4. बहुत अच्छी जानकारी! आपको धन्यवाद!!

    ReplyDelete
  5. आज आपके सारे पोस्ट पढ़ने की ठानी है, और इससे मुझे अनेक
    रोचक जानकारियाँ मिल रही हैं। आपके इस पोस्ट पर जो विडियो है उससे स्पष्ट कुछ पता नहीं चल रहा लेकिन मैं वैब साईट से देख लूँगा।

    ReplyDelete
  6. जानकारी बड़े काम की हे|

    ReplyDelete

आपके द्वारा की गयी टिप्पणी लेखन को गति एवं मार्गदर्शन देती है |