भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने कस्टमर्स के लिए 3000 रुपए से भी कम में ब्रॉडबैंड कनेक्शन वाला कंप्यूटर देगा। BSNL ने इसके लिए आईटी प्रोडक्ट्स कंपनी नोवार्टियम सॉल्यूशंस से समझौता किया है। इस समझौते की वजह से कस्टमर्स को सस्ती कीमत पर नोवा नेट पीसी मिल पाएगा।
कस्टमर्स को नेट पीसी सिर्फ 2,999 रुपए में मिलेगा,इससे देश में ब्रॉडबैंड कनेक्शन बढ़ेंगे और ज्यादा लोगों तक कंप्यूटर और इंटरनेट की पहुंच होगी।
नोवा नेट पीसी एक सस्ता और उपयोगी डेस्कटॉप है। इसे घर में इस्तेमाल के लिए बेहद यूजर फ्रैंडली बनाया गया है। नेट पीसी की खास बात ये होती है कि इसमें पीसी तो आपके घर में होता है लेकिन कंप्यूटर का स्टोरेज और सॉफ्टवेयर किसी और जगह रखे सर्वर में होता है। इसमें आप अपनी पसंद के सॉफ्टवेयर की डिमांड भी कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिये यहा चटका लगायें ।
कस्टमर्स को नेट पीसी सिर्फ 2,999 रुपए में मिलेगा,इससे देश में ब्रॉडबैंड कनेक्शन बढ़ेंगे और ज्यादा लोगों तक कंप्यूटर और इंटरनेट की पहुंच होगी।
नोवा नेट पीसी एक सस्ता और उपयोगी डेस्कटॉप है। इसे घर में इस्तेमाल के लिए बेहद यूजर फ्रैंडली बनाया गया है। नेट पीसी की खास बात ये होती है कि इसमें पीसी तो आपके घर में होता है लेकिन कंप्यूटर का स्टोरेज और सॉफ्टवेयर किसी और जगह रखे सर्वर में होता है। इसमें आप अपनी पसंद के सॉफ्टवेयर की डिमांड भी कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिये यहा चटका लगायें ।
बहुत बढीया खबर पर bsnl दे रहा है तो 20 30 हजार लेने की भी सोच लीया होगा :)
ReplyDeleteबी एस एन एल अपने ग्राहकों की समस्याएं ठीक कर ले तब आगे देखे
ReplyDeleteभाई साहब मुझे यह समझ में नहीं आ रहा है कि आप को झुनझुनु में कैसा ब्रॉडबैंड मिल रहा है. हमें तो लगता हैं कि डायलअप ही ठीक था. केवल डाउनलोड कि स्पीड बढ़ी है. वेब के पन्ने तो अपनी मर्ज़ी से ही खुलते हैं. जानकारी के लिए आभार.
ReplyDeletehttp://mallar.wordpress.com
यह बहुत खुशी की खबर है. परिणाम दूरगामी होंगे.
ReplyDeletehmmmmmmmm lagtaa nahi per dek yahaa se puchnaa pade ga good post
ReplyDeletevisit my site shyari---Recipes and Etc...
http://www.discobhangra.com/recipes/
http://www.discobhangra.com/shayari/
कुछ महीनो पहले इसका विज्ञापन देखा था ३०००रु. में सिर्फ़ सी पी यु ही देंगे मोनिटर आपको ही खरीदना पड़ेगा तब इसकी कीमत में आप १५'मोनिटर का ही ३५००रु और जोड़ ले | इससे अच्छा तो इससे कम में पुराना p-3 कंप्यूटर ही आ जाता है | फ़िर भी इसका दूरगामी प्रभाव तो पड़ेगा ही |
ReplyDeleteनरेश जी www.rajputworld.co.in भी visit कर सदस्यता अवश्य ले और इतिहास व सामाजिक सुधार के आलेख इस वेबसाइट में भी लिखे ताकि समाज की युवा पीढी का मार्गदर्शन हो सके |
ReplyDeleteभाई नरेश जी आप बहुत ही रोचक जानकारी देते हैं जो सभी पढ़ें तो बहुत रोचक साबित होती है।
ReplyDelete