Followers

Thursday, August 11, 2016

बिजली बचाने और अपने बिल को कम करने के लिए टिप्स पार्ट -1


बिजली बचाने और अपने बिल को कम करने के लिए टिप्स

      इन आसान स्टेप को अपनाने के बाद आप अपने बिजली के बिल में 30% तक कटौती कर सकतेहै ।

(A) प्रकाश

1. जब जरूरत नहीं हो तब लाईट और पंखे बंद कर दे |

2. जंहा तक हो सके सूरज की रोशनी को ही उपयोग में लेवे |

3. घर की बनावट इस प्रकार की रखे कि ज्यादा से ज्यादा प्रकाश का आगमन हो | 

4. दीवारों का रंग हल्का रखे क्यों कि गहरा रंग प्रकाश को सोखता है जबकि हल्का रंग परावर्तित कर देता है

5. जहां तक ​​संभव हो कार्यस्थल पर ही रोशनी का केंद्र हो आस पास के एरिया पर ना हो |

6. पीले रंग के पुराने बल्ब की जगह CFL या एलईडी बल्ब का उपयोग करें।

7. 36 वाट की पतली ट्यूब लाइट्स, 40 वाट ट्यूब लाइट्स के बराबर प्रकाश देती है ।

8 ट्यूबलाईट में लगने वाले पुराने चोक को बदल कर नया इलेक्ट्रोनिक चोक लगा दे जिससे 40W की ट्यूब लाईट 25W बिजली की खपत करती है और रॉड को लम्बा जीवन प्रदान करता है ||

9. एक तथाकथित शून्य (Zero) वाट का बल्ब (नाईट बल्ब ) 15W से 25 वाट / घंटे की खपत करता है। सीएफएल और LED के 5,7,9,11 वाट क्षमता में उपलब्ध हैं और वे बेहतर प्रकाश देते है ।

10 आज कल कई प्रकार के आटोमेटिक स्विच और सेंसर आ गए है, जैसे लाईट सेंसर ,टाईमर स्वीच ,बोडी थर्मल सेंसर, डिमर जिसका उपयोग पंखे के रेगुलेटर में किया जाता है | आदि को काम में लेकर आप ऊर्जा की बचत कर सकते है |

11. बल्ब और ट्यूब लाइट्स को समय समय पर साफ़ करते रहना चाहिए ताकि इनके ऊपर जमी हुयी धूल मिट्टी प्रकाश को धीमा ना करे |

0 टिप्पणियाँ:

Post a Comment

आपके द्वारा की गयी टिप्पणी लेखन को गति एवं मार्गदर्शन देती है |