Followers

Friday, June 17, 2016

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की 10वी कक्षा का रिजल्ट 18 जून को (BSER May Be Declare 10th Result on 18th June)

       माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान सैकंडरी परीक्षा 2016 में इस बार 10 लाख 81 हजार छात्र -छात्राए बैठे है । उन सभी का परीक्षा परिणाम अटका हुआ है । बच्चों की नींद उड़ी हुयी है सभी परिणाम जारी होने का बेसब्री से इन्तजार कर रहे है ।
       रिजल्ट में देरी के दो कारण बताये जा रहे है , इस बार बोर्ड ने नया सिस्टम लागू करने का प्रयास किया है जिसे बार कोडिंग कहते है बोर्ड के अधिकारियों का कहना  है कि इस सिस्टम में कॉपी पर रोल नंबर की जगह पर बार कोड प्रिंट किया गया है ताकि कॉपी चेकर को ये पता नहीं चले कि ये किसकी कॉपी है । इसका ट्रायल इस वर्ष केवल अंगरेजी विषय की कॉपी पर ही किया गया है । लेकिन ये तरीका मेरी नजर में तो सुरक्षित नहीं है । हां जब वो इनकी एंट्री करते है तब उनका काम गलती रहित और जल्दी होजाता है  । आजकल एंड्रॉयड फोन में बार कोड रीडर आता है जिससे आप उसकी सूचना पढ़  सकते है । 
      कुछ प्रभावशाली स्कूल वालो ने अपने सभी विषयों के सत्रांक  नहीं भिजवाए केवल मुख्य विषय के ही भेजे है स्कूल संचालक  नए है लेकिन प्रभावशाली है इसलिए बोर्ड ने उन्हें सत्रांक भेजने हेतु अतिरिक्त समय दिया है । 
    अब रिजल्ट के बारे में कयास लगाए जा रहे है कि 18 जून को जारी कर दिया जाएगा  । रिजल्ट  हेतु आप इस लिंक पर क्लिक करे - http://rajresults.nic.in/ 

0 टिप्पणियाँ:

Post a Comment

आपके द्वारा की गयी टिप्पणी लेखन को गति एवं मार्गदर्शन देती है |