Followers

Tuesday, August 16, 2016

बिजली बचाने और अपने बिल को कम करने के लिए टिप्स पार्ट -2

1. 5 स्टार रेटिंग के पंखे ही काम में ले जो कि कम खपत में ज्यादा हवा देते है |
2. पंखे में इलेक्ट्रोनिक रेगुलेटर ही काम में ले ये जरूरत के हिसाब से एडजस्ट किया जा सकता है |
3. मोटर को रिवाईंड नहीं करवाए क्यों कि इससे इसकी कार्यक्षमता घट जाती है
4. मोटर और पंखे के बियरिंग में समय समय पर ग्रीस और आइल लगवाते रहे |

(C) ग्राइंडर (आटा चक्की )
1. ग्राइंडर के लिए अच्छी मोटर्स ही काम में ले ।
2. हमेशा ग्राइंडर में नायलॉन बेल्ट का उपयोग करें।
3.अपनी पूरी क्षमता से ग्राइंडर का प्रयोग करें।
4. साफ और समय समय पर मोटर और चक्की के बियरिंग में ओइलिंग ग्रीसिंग करे |


(D)  वॉशिंग मशीन:
1. वाशिंग मशीन का प्रयोग उसकी पूरी क्षमता के साथ करें।
2. वाशिंग मशीन में ड्रायर का उपयोग जंहा तक संभव हो ना करे ।

(E) एयर कंडीशनर:
1. कमरे के नाप के अनुसार ही एयर कंडीशनर काम में ले ।
2. वातानुकूलित कमरे को बार बार खोलने और बंद करने से बचें।
3. समय समय पर फिल्टर साफ करवाए ।
4. वातानुकूलित कमरा हवा लीक होने वाला नहीं होना चाहिए।
5.कमरे में एयर कंडीशनर का थर्मोस्टेट 25 डिग्री सेल्सियस पर सेट रखे ताकि कम खर्च में ज्यादा ठंडक मिले |
6.अगर आपका पुराने मोडल का ऐसी मरम्मत मांग रहा है तो उसे बदल कर नया 5 स्टार रेटिंग का लगवा ले ।

(F)  इस्त्री:
1. रोजाना एक दो कपडे को प्रेस करने की बजाय हफ्ते भर के कपडे एक साथ ही प्रेस करे ।

(G) फ्रिज:
1. रेफ्रिजरेटर दीवार से दूर रखें ताकि गरम हवा को रेफ्रिजरेटर के पीछे से निकलने हेतु पर्याप्त स्थान हो |
2. खाने पीने का सामान एक साथ निकाल ले ताकि बार-बार रेफ्रिजरेटर का दरवाजा नही खोलना पड़े |
3. रेफ्रिजरेटर में खाने पीने का सामान गरम नहीं रखे उसे पहले कमरे के तापमान तक बाहर ही ठंडा होने दे |
4.रेफ्रिजरेटर को नियमित रूप से डीफ्रॉस्ट करे ताकि उसमे अतिरिक्त बर्फ नहीं जमे |
5रेफ्रिजरेटर में थर्मोस्टेट नियंत्रण को एडजस्ट करते रहना चाहिए ,वातावरण के अनुरूप सेटिंग रखे

1 comment:

  1. बहुत ही अच्छी व उमदा जानकारी

    ReplyDelete

आपके द्वारा की गयी टिप्पणी लेखन को गति एवं मार्गदर्शन देती है |