Followers

Monday, February 23, 2015

मॉडेम कम वाई फाई राउटर को बिना किसी पासवर्ड के सिक्योर करे how to secure wi fi modem cum router without any password

       काफी दिनों से एक सस्ते और बढ़िया इंटरनेट कनेक्शन की खोज में लगा हुआ था । बाजार में बहुत से विकल्पों को देख भाल कर अंत में एक बढ़िया सा नेट कनेक्शन खोज निकाला जिसे ,यंहा स्थानीय लोग सिफी (sify) ब्रॉडबेन्ड के नाम से जानते है । लेकिन बहुत कम लोग इस असली कंपनी को जानते है ।

       ये कम्पनी बहुत ही कम कीमत में एक अच्छी सेवा मुहैया करवाती है । मैंने इसका 500 रूपये में 10 GB का प्लान ले रखा है । इसमें नेट की स्पीड 1 मेगाबाइट /सेकंड(1.0mbps)  की है | इसमें जो मॉडेम दिया  उसका मॉडल ibaal extrem 150M है । जो की मेरे डेस्कटॉप के लैन पोर्ट में काम करता है । ये एक वाईफाई राउटर है जो शहर के बीचो बीच लगे एक अन्य केंद्रीय वाई फाई राउटर से सिगनल ग्रहण करता है ।

        मुझे इसमें एक समस्या आ रही थी की मै अपने स्मार्ट फोन में इस वाईफाई का सिगनल नहीं पकड़ पा रहा था टेक्नीशियन को पूछने पर उसने बताया की आप अगर अपने स्मार्ट फोन से वाईफाई काम में लेना चाहे तो ले सकते है लेकिन ये एक प्रकार का ओपन कनेक्सन रहेगा जिसे कोई भी अपने लेपटोप या समार्ट फोन से एक्सेस कर सकेगा । मैंने ट्राई करके देखा तो रोजाना १ GB के लगभग डाटा खर्च बता रहा था जिसे मेरे लिए सहन करना बहुत मुश्किल था क्यों की मोहल्ले भर के वाई फाई यूजर मेरा डाटा खर्च कर रहे थे ।

 इसके लिए मैंने भी एक जुगाड़ किया जो आप भी कर सकते है ।

स्टेप 1 -- अपने मोबाईल की सेटिंग में जाएँ   SETTING/WLAN/ADVANCE/MAC ADDRES ये कुछ इस प्रकार से दिखेगा 00:XX:00:X0:0:0X:00 यंहा पर 0 से मतलब है न्यूमेरिक नंबर और x का मतलब है एल्फाबेट से है ।

स्टेप 2 --- अपने ब्राउजर के यूआरएल में टाइप करे 192.168.1.1 और ओके करे आई  डी और पासवर्ड की जगह admin भरे जिससे आपके राउटर की सेटिंग का पेज खुल जाएगा  । जितनी बार भी आप सेटिंग बदलेंगे ये रिस्टार्ट की इजाजत मांगेगा इसे ओके करे ।  

आगे की सेटिंग आप चित्र अनुसार कर सकते है जो की बहुत ही आसान है । इस तरकीब का फायदा ये है की इसमें कोइ भी पासवर्ड काम में नहीं लिया गया है इस वजह से कोई भी सोफ्टवेयर इस में सेंध नहीं लगा सकता है ।








3 comments:

  1. बहुत ही अच्छी जानकारी ... एक बात मैं पूछना चाहता हूँ यूजर आई डी में Admin और पासवर्ड में क्या भरे .... दोनों में क्या Admin भरे . आपके उत्तर की प्रतीक्षा में ....
    नयी कड़ियाँ :- गूगल अर्थ प्रो अब मुफ्त में करे डाउनलोड .... gyantarang.blogspot.com

    ReplyDelete
    Replies
    1. @navjyoti kumar ji पासवर्ड में भी admin ही भरना है क्यों की ये ही डिफाल्ट रहता है |

      Delete
  2. बहुत ही अच्छी जानकारी :)

    ReplyDelete

आपके द्वारा की गयी टिप्पणी लेखन को गति एवं मार्गदर्शन देती है |