Followers

Monday, June 21, 2010

ये अनुनाद सिंह कौन है ?

ये अनुनाद सिंह कौन है ? हिन्दी के ब्लॉग जगत में ये प्रश्न कभी सामने आया है ? शायद नहीं ना ,क्यों ? इसका जवाब सीधा सा है या तो आप जानना नहीं चाहते या आप जानते है | लेकिन कुछ ऐसे भी लोग है जो इन दोनों ही जवाब से अलग राय रखते है | मेरी तरह यानी की जानते भी है ओर अधिक जानना भी चाहते है |
जब हिन्दी ब्लॉग जगत अपनी तकनीकी परेशानियों से जूझ रहा था तब कुछ ब्लोगरो ने इसके उद्धार हेतु बड़ा परिश्रम किया | तब तरह तरह की परेशानिया थी | ब्लॉग एग्रीगेटर ,ब्लॉग फॉण्ट , ब्लॉग टेम्पलेट की कमी ,यूनीकोड फॉण्ट की कमी ,हिन्दी साहित्य के प्रचार प्रसार का न होना आदि परेशानिया थी | जिन ब्लोगरो ने उस समय हिन्दी को कंप्यूटर पर व्यवस्थित रूप से लाने का कार्य किया उनमे एक नाम अनुनाद सिंह जी का भी है |
यह बात जुदा है की इसकी  चर्चा बहुत ही कम जगह की गयी है जिसके दो कारण है पहला अनुनाद सिंह जी का प्रचार प्रसार व अन्य सामाजिक सर्किल से दूर रहना | दूसरा इस प्रकार के कार्य करने वाले ब्लोगरो को यहां बहुत जल्दी भुला दिया जाना भी है | अगर ये ब्लोगर नहीं होते तो क्या हिंदी  ब्लॉग जगत आज इतना सुदृढ़  रूप में खड़ा होता  शायद नहीं | आज  हिन्दी के ब्लोगरो की संख्या  बढ़ती जा रही है उसी अनुपात में पाठको की संख्या भी बढ़ रही है | यह सब सम्भव हुआ है उन ब्लोगरो की बदौलत जिन्होंने हिन्दी को इंटरनेट ओर कम्प्यूटर के प्रारूप में ढाला ओर निरंतर आज भी बिना किसी  प्रचार  के नींव के पत्थर की तरह योगदान दिए जा रहे है |
मेरी कोशिश रहेगी की मै अगली पोस्ट में उन सभी लोगो को आपके सामने लाऊ जिन्होंने हिन्दी भाषा को इंटरनेट पर प्रचारित करने में योगदान दिया हो | आप इस बारे में मेरी मदद करे टिप्पणी के तौर पर या सीधे मेल करे ताकी मै किसी का नाम लिखने से वंचित ना रहू |
अनुनाद सिंह जी के ब्लॉग
प्रतिभास
अनागत विधाता
भारत का वैज्ञानिक चिन्तन
भारत का इतिहास
नवाचार दर्पण
हिन्दी विश्वकोश प्रतिविम्ब

अगर आप इन ब्लोगों पर एक बार घूम कर आयेंगे तो आपको पता चलेगा की ये पोस्ट मैने क्यों लिखी है |

शायद आप इन्हें भी पढ़ना पसंद करे
राजस्थान के लोक देवता कल्ला जी राठौड़
वो बूढी जाटणी दादी
प्रिय दोस्त लक्ष्मी कंहा हो तुम ?

12 comments:

  1. जब हमने ब्लॉगिंग शुरू की तब भी अनुनाद भाई थे, आज भी है और कल भी रहेंगे.

    ReplyDelete
  2. अनुनाद भाई को कई बार पढा है, बाकी जब हम नये नये आये थे तभी से देख रहे है इन्हे ओर इन्हे सम्मान भी हम देते है

    ReplyDelete
  3. उन्हें कौन नही जानता ...उनके हिंदी प्रेम को हम जैसे लोग सलाम करते हैं.

    ReplyDelete
  4. अनुनाद सिंह जी के हिंदी प्रेम को सलाम |
    हिंदी विकिपेडिया पर लिखने के लिए भी अनुनाद सिंह जी कई बार आव्हान कर चुके है | उनके आव्हाननुसार हमें हिंदी विकी पर भी लिखना शुरू करना चाहिए |
    अनुनाद सिंह जी के बारे जानकारी देने के लिए आपका बहुत बहुत आभार |

    ReplyDelete
  5. अनुनाद जी को कभी पढा तो नहीं लेकिन यदा कदा विभिन्न ब्लागस पर उनकी विद्वतापूर्ण टिप्पणीयाँ जरूर देखी है....

    ReplyDelete
  6. अनुनाद जी को पढ़कर बहुत सीखा हूँ । आभार परिचयात्मक लेख के लिये ।

    ReplyDelete
  7. देखते हैं जी अभी अनुनाद जी को।

    ReplyDelete
  8. जब हमने ब्लॉगिंग शुरू की तब भी अनुनाद भाई थे, आज भी है और कल भी रहेंगे.

    ReplyDelete
  9. भाई अनुवाद सिंह बारे में यह बातें जानकर हमें बेहद प्रसन्‍नता हुई

    ReplyDelete
  10. जय माता जी की नरेश जी
    धन्यवाद आपकी इस जानकारी के लिए
    पर यह अनुवाद सिंह है / अनुनाद सिंह है

    ReplyDelete
  11. वाह !
    आपकी सादगी और यह लेख दोनों ही पसंद आये !अनुनाद सिंह को कम पढ़ा है मगर मन में उनके प्रति आदर है शायद यह उन लोगों में से एक हैं जो प्रचार से दूर अपना काम चुपचाप बिना किसी लालसा के करते हैं ! आप को हार्दिक शुभकामनायें !

    ReplyDelete
  12. जब हमने ब्लॉगिंग शुरू की तब भी अनुनाद भाई थे, आज भी है और कल भी रहेंगे.

    आभार

    ReplyDelete

आपके द्वारा की गयी टिप्पणी लेखन को गति एवं मार्गदर्शन देती है |