Followers

Wednesday, May 19, 2010

मेरा नया नोकिया फोन और उबंटू ( लिनक्स )

नोकिया २७३० क्लासिक 
मै बहुत दिनों से अपने चाईनीज फोन (h-boss 918) के साथ चिपका हुआ था  | जिसका कारण उसका दो सिम को सपोर्ट करना व सभी  मल्टी मीडिया फंक्सन  का उन्नत होना था हां एक दो कमिया भी थी जिसमे उसका सौफ्टवेअर व ड्राइवर  का न मिलना भी था | इसके द्वारा शूट किया गया विडियो भी आप लोगो के साथ शेयर नहीं कर पाता था | कन्नू भाई कि यह मोबाइल वाली पोस्ट पढकर मैने भी नोकिया 2730 क्लासिक ले लिया |
नोकिया के फोन बहुत अच्छे आते है लेकिन  वो अपने साफ्टवेयर नोकिया पी सी सूट के साथ ही काम करते है | इसकी विशेषताओं के बारे में मै यहां ज्यादा नहीं लिखूंगा क्यों कि यह आप कन्नू भाई की पोस्ट में पढ़ सकते है |  जितना कन्नू भाई ने इसकी नेट की स्पीड के बारे   में बताया उतना दम मुझे तो नजर नहीं आया | जितनी स्पीड आम दूसरे नोकिया फोनों में मिलती है इसकी भी उतनी ही है | यह ३जी सपोर्ट करने वाले फोनों में सबसे सस्ता फोन है | लेकिन इसकी सुविधा हमारे यंहा (बगड़  में ) शुरू होने में शायद 5या 10 साल लगेंगे | बी एस एन एल का काम वैसे भी धीमा चलता है |  साधारण सिम के साथ यह बहुत अच्छी स्पीड कैसे देता है यह जानकारी खोजने का काम मेरे यंहा चालू है आपको पता हो तो जरूर बताए |
रतन सिंह जी ने इस पोस्ट में लिखा की आप उबंटू का प्रयोग नेट की स्पीड के लिए आजमा सकते है | मैंने भी आजमाने का निश्चय किया | अपने नोकिया फोन को उनके बताये अनुसार उबंटू में कनेक्ट किया | कनेक्ट करना बच्चो के खेल जैसा है बहुत ही  आसान है |  ना किसी ड्राइवर की आवश्यकता है ना किसी सोफ्टवेयर की लेकिन इंटरनेट की गती वंहा भी उतनी ही मिली कोइ विशेष फायदा नहीं हुआ | 
इंटरनेट की स्पीड के बारे में मैंने एयर  टेल और रिलायंस जी एस एम् के बीच तुलना की, तो पाया की रिलायंस जी एस एम् की स्पीड जितनी वो लोग बताते है उतनी ही मिलती है यानी की 156 के बी पी एस की लेकिन एयरटेल के मुकाबले में महंगा भी है 2 रू./एम् बी है | अगर आप 1100 के बी डाटा काम में ले लेते  है तो चार रूपये  कट जायेंगे | जबकि एयर टेल में 30पैसा /50के बी है | एयर टेल का  डाटा प्लान  यंहा राजस्थान में बहुत अच्छा है | 19 रूपये में 200 एम् बी तीन दिन के लिए वैधता | 98 रूपये 2 जी बी एक महीने की वैधता | 395 रूपये अन लिमिटेड  एक महीने के लिए जबकि   रिलायंस जी एस एम् में डाटा प्लान नहीं मिलता है | 

3 comments:

  1. बहुत सुंदर जानकारी जी. धन्यवाद

    ReplyDelete
  2. सबसे पहले तो नए फ़ोन की बधाई स्वीकारें :)
    उबुन्टू में वेब पेज निश्चित ही एक्सपी के मुकाबले जल्दी लोड होंगे यह आपको इसके इस्तेमाल करते करते अपने पता चल जायेगा |

    ReplyDelete
  3. ओह ! लिनक्स की दुनिया में आपका स्वागत करना तो भूल ही गए |

    उबुन्टू के साथ लिनक्स की दुनिया में शामिल होने पर आपका स्वागत है |

    ReplyDelete

आपके द्वारा की गयी टिप्पणी लेखन को गति एवं मार्गदर्शन देती है |