मैं ने एक नया ब्लॉग शुरू किया है जिसका शीर्षक खोया पाया रखा है इस ब्लॉग में मै चाहता हूँ की पाठक लोग जिनका कोइ रिश्तेदार ,दोस्त या घनिष्ठ प्रेमी खो गया है या बहुत समय से उनकी कोइ खबर नहीं है| कई बार ऐसा हो जाता की उनके फोन नंबर भी हमारे पास नहीं रहते है | आप लोग लोग मुझे इसके बारे में बताए तो मै इस पर प्रकाशित करूं जिससे वे अपने पुराने( बचपन के ) दोस्तों से जान पहचान वालों से दुबारा मिल सके | अब आप यह कहेंगे की जब इतनी सारी वेब साइट है इस काम के लिए तो आपको यह ब्लॉग बनाने की क्या जरूएरत पड गयी |
बात दरअसल यह है की इन वेब साईटों की एक सीमा होती है एक फ़ार्म भरकर आपको इस पर सब मिट करना पड़ता है | तथा इसका भाषा माध्यम भी अँगरेजी ही होता है |
लेकिन मेरे इस ब्लॉग पर आपको सब कुछ अलग ही मिलेगा | मुझे भी इस प्रकार के एक प्लेटफार्म की आवश्यकता महसूस हो रही थी | इस ब्लॉग का पूरा दारोमदार पाठको व ब्लोगर मित्रों पर निर्भर करेगा | वो इस प्रकार की समस्याएं भी रखे और हो सके तो सुलझाने में मदद भी करे |.... राम राम |
आज ही सोच रहा था ब्लोग पर कुछ सार्थक काम करने का आप ने शुरू कर दिया. साधूवाद.
ReplyDelete"मै चाहता हूँ की पाठक लोग जिनका कोइ रिश्तेदार ,दोस्त या घनिष्ठ प्रेमी खो गया है"
ReplyDeleteयहाँ ब्लोगर लोग ज्यादा गुम होते है राठौर साहब , उन्हें भी लिस्ट में जोड़ लें !
THNX FOR THE BLOG
ReplyDeleteसराहनीय प्रयास |
ReplyDeleteबहुत सुंदर जी
ReplyDeleteस्वागत है....
ReplyDeleteमेरी बहुत सारी गर्ल फ्रेंड्स खो चुकी हैं.... अब कुछ लगता है .... कि मदद हो जाएगी....
बहुत बहुत आभार....सराहनीय प्रयास |
सराहनीय प्रयास शुभकामनाएं.
ReplyDelete(आशा है कि आप यहाँ पर मिलीं टिप्पणियाँ और परामर्श का पालन अवश्य करेंगे. खोये हुए ब्लॉगर और गर्लफ्रेंड वाली बात भी ध्यान में रखें.)
सराहनीय प्रयास |
ReplyDeleteAAJ KAL TO AAP BHI खोये हुए HO.
ReplyDelete