Followers

Sunday, January 2, 2011

हिन्दी बलोगिंग में एक बलोगर की सक्रियता हेतु मिनिमम मासिक आय( एक सर्वे )

हिन्दी बलोगिंग में एक बलोगर की सक्रियता (सक्रियता से आशय रोजाना बीस तीस पोस्ट पढ़ना और उन पर टिप्पणी देना तथा महीने में छ सात  पोस्ट खुद के बलोग पर लिखना है | ) हेतु  काफी संसाधनों की जुरूरत होती है | उनमे उसकी मासिक आय भी शामिल है | जिस के द्वारा वो अपने परिवार(छोटा परिवार) का भरन पोषण मध्यम शहर में रह कर आसानी से कर सके |इस कार्य हेतु विभिन्न साधनों से प्राप्त उसकी मासिक आय कम से कम कितनी होनी चाहिए ?     ताकी वो बलोग जगत में सक्रिय रह सके |

मै ये जानने का उत्सुक हूँ की इस बारे हिन्दी बलोग जगत की क्या राय है | आप इस कार्य में सहयोग करे |


अपनी टिप्पणी में केवल मासिक आय की रकम बतानी है  उसके अलावा दूसरा कुछ भी नहीं |

32 comments:

  1. लेखन कभी भी आर्थिक सम्‍पन्‍नता से नहीं होता। यह तो फक्‍कडों का ही काम है। लेकिन ब्‍लाग लिखने के लिए कम्‍प्‍यूटर, ब्राडबेण्‍ड आदि चाहिए हीं इसलिए कुछ न कुछ तो दमड़ी जेब में होनी ही चाहिए।

    ReplyDelete
  2. मासिक आय तो नहीं बता सकते हैं पर एक दिन में 27 घंटे होने चाहिये।

    ReplyDelete
  3. मुझे नहीं लगता कि आय से इसका विशेष सम्बन्ध है (बशर्ते कि व्यक्ति की पहुँच कम्प्युटर और इंटरनेट तक हो).. अगर ऐसा होता तो सबसे ज्यादा पोस्ट अम्बानी लिख रहे होते :)
    यह आपके व्यक्तित्व, रुचियों और अपने को अभिव्यक्त करने करने की तीव्र इच्छा से सम्बंधित है.. रुचि होगी तो ५०० रूपये प्रतिमाह की आय वाला भी लिख लेगा.. नहीं तो ५०००० कमाने वाले भी टेंशन में रहते हैं...

    ReplyDelete
  4. मासिक आय? जितनी भी हो लेकिन कम से कम नेट का खर्च तो चल ही जाये।लेकिन एक परिवार के लिये कम से कम आज के समय मे 10--15 हजार रु. तो चाहिये ही। आपको सपरिवार नये साल की हार्दिक शुभकामनायें।

    ReplyDelete
  5. उतनी ही जितनी आपके पेपर का , केबल का , और कुछ छोटे मोटे बिलों को मिलाकर जो टोटल आता है .....उत्ते भर में काम चल सकता है ..
    मेरा नया ठिकाना

    ReplyDelete
  6. ओह! सोचना पडेगा अभी तक तो सोचा नही इस विषय पर्।

    ReplyDelete
  7. ब्लोगिंग करने के लिए कम से कम घर खर्च से अलग २०००/- हर महीने चाहिए.

    ReplyDelete
  8. मेरे ख्याल से आपका सवाल उल्टा है. सही तो ये है कि जो अफ़ोर्ड कर पाते हैं वहीं ब्लागिंग में हैं न कि न्यूनतम माल-मत्ता होने पर ही ब्लागिंग की जा सकती है :)

    ReplyDelete
  9. भाई भारत के बारे पता नही कितने मे घर का खर्च होता हे, किराया कितना देना पडता हे, लेकिन मेरे ख्याल मे नेट ज्यादा महंगा नही हो तो गुजारा चल ही सकता हे एक आम मेरे जेसे आदमी का, यहां नेट ओर टेलीफ़ोन अब ज्यादा महंगे नही,भारत के बारे कुछ पता नही

    ReplyDelete
  10. सब कुछ देखते हुए 15 हजार के आसपास

    ReplyDelete
  11. घर खर्च के अलावा १०००/रु.मासिक

    ReplyDelete
  12. कम से कम 20,000 रुपये तो होनी चाहिए , ताकि आराम से थोड़ा निश्चिंत भाव से ब्लॉगिंग की जा सके । शुभकामनाएं । "खबरों की दुनियाँ"

    ReplyDelete
  13. कोई अंदाजा नहीं .

    ReplyDelete
  14. मिनिमम कहें तो...१५ हज़ार लगभग

    ReplyDelete
  15. नरेश जी मेरे हिसाब से कम से कम 3500 से 5000 तक तो होनी ही चाहिए
    आज देखा जाये तो नरेगा की (सरकारी रेट) मजदूरी भी 150 रू प्रतिदिन है तो इतनी आय तो इससे होनी ही चाहिए ताकि ताकि नेट खर्च के साथ साथ कुछ घर का खर्च भी चलाया जा सके

    ReplyDelete
  16. कम से कम रू 5000/-

    ReplyDelete
  17. पति-पत्नि व दो बच्चों के परिवार के साथ ब्लागिंग के आपके लक्ष्य की पूर्ति बनाये रखने के लिये मिनिमम मासिक आय 12,000/- र. से 15,000/- रु. प्रतिमाह तो होना ही चाहिये ।

    ReplyDelete
  18. कम से कम रू 5000 se 6000
    ताकि ताकि नेट खर्च के साथ साथ कुछ घर का खर्च भी चलाया जा सके

    ReplyDelete
  19. मासिक आय का आकलन तो करना कठिन है, मगर नेट पर मिनिमम ५०० रु.(मोबइल से नेट इश्तेमाल करने के लिए तो इतना पर्याप्त है ही) और अमूल्य समय जो काफी ज्यादा है, वो तो देने ही पड़ेंगे.

    ReplyDelete
  20. बस दोनों टाईम दो मुट्ठी चना मिल जाए यही काफी है
    ब्लागिंग करने वाले को भूख तो वैसे भी नहीं लगती
    कहीं आना-जाना होता नहीं इसलिए कपड़ों की भी चिंता नहीं

    ReplyDelete
  21. सब कुछ देखते हुए 15 हजार के आसपास|

    ReplyDelete
  22. मिनिमम मासिक आय 15,000/- र. से 20,000/- रु. प्रतिमाह तो होना ही चाहिये MAHANAND YADAV

    ReplyDelete
  23. 15 से 20 हज़ार तो होनी ही चाहिए.....

    ReplyDelete
  24. मुझे नहीं लगता कि आय से इसका विशेष सम्बन्ध है

    ReplyDelete
  25. kya bat hai
    20 se 25 hazar hona chahiye
    ....
    kabhi yha bhi aaye
    www.deepti09sharma.blogspot.com

    ReplyDelete
  26. यह दिल का मामला है

    दिमाग का सवाल है

    आयु चाहिये हजारों साल

    आय कम से कम 50000
    हिन्‍दी ब्‍लॉगर को अवकाश पर भेजा गया

    ReplyDelete
  27. Monthly income is 50000/- Rs. only.. SONU BISHT

    ReplyDelete
  28. Rs.20000 INR --SURENDRA SINGH

    ReplyDelete

आपके द्वारा की गयी टिप्पणी लेखन को गति एवं मार्गदर्शन देती है |