Followers

Friday, August 27, 2010

आइये मोबाईल द्वारा अपने पीसी या लैपटोप पर नेट चलाये

काफी दिनों से मै अपने इनटर्नेट कनेक्सन की स्पीड से झूज रहा था | इसके लिए काफी वक्त बर्बाद हुआ लेकिन अन्तोगत्वा मै अपने फोन द्वारा बढ़िया नेट चलाने में कामयाब भी हो गया | सोचा क्यों ना आपके साथ भी अपना अनुभव बाँट लू | हो सकता है की आपके भी कुछ काम आ जाए |
वैसे तो इस विषय में अनेक पोस्ट हिन्दी और अंगरेजी में लिखी जा चुकी है | लेकिन मेरा काम उन पोस्ट से नहीं बना | मै नोकिया का मोबाईल इस कार्य हेतु काम में ले रहा हूँ जिसका मोडल न. 2730 C है | इसमे किसी प्रकार की सेटिंग को मँगवाना नहीं पड़ता है | इसमें GPRS की सेटिंग स्वतः ही आ जाती है | जैसे ही नयी सिम डाली जाती है इसमें सेटिंग का मैसेज आता जिसे सेव कर लिया जाता है |
नोकिया फोन द्वारा नेट चलाने के लिए   सबसे जरूरी है एक फोन जिसमे GPRS  की सुविधा हो यानी की मोडेम हो | दूसरा उसकी डाटा केबल जो की कुछ मोडल के साथ आती है या मार्केट से खरीदनी पड़ती है | और एक बहुत ही जरूरी चीज है , इसके लिए नोकिया कंपनी का सोफ्टवेयर नोकिया पी सी सूट | इस के द्वारा आप अपने मोबाईल के डाटा अपने कम्पुटर में डाल सकते है और निकाल सकते है |
फोन में सेट्टिंग करने की जरूरत नहीं पड़ती है ,हां आपको इंटरनेट चलाने हेतु डाटा पॅकेज खरीदना पडेगा | अगर आप यह पैकेज नहीं खरीदते है तो नेट तो चलेगा लेकिन खर्चा बहुत आता है क्यों की फिर जितना आप काम में लेते है उतना ही चार्ज लगेगा जो की काफी महंगी दर से लगता है |
| आजकल सभी  कंपनियां ९० से १०० रूपये के अंदर ही २ जी बी डाटा एक महीने  के लिए देती है जो की सर्फिंग के लिहाज से पर्याप्त है  | अगर आप ट्राई करना चहते है तो कुछ कंपनी एक दिन का पैकेज भी देती है जैसे यहां (राजस्थान में ) रिलाएंस GSM  और टाटा डोकोमो दोनों ही 5रुपये में एक दिन के लिए 50 MB फ्री डाटा देती है | अगर आप राजस्थान से बाहर रहते है तो अपने प्लान के बारे में कस्टमर केयर से पूछ ले |




नोकिया पीसी सूट 



प्रथम चरण 



द्वितीय चरण 



तृतीय चरण -आगर आपकी नेटवर्क कम्पनी इस लिस्ट में नहीं है तो आप मैन्युली इसे बनाए 



यंहा आप उस कम्पनी काAPN भरे



मेरे द्वारा प्राप्त  की गई स्पीड का स्क्रीनशॉट  






DAP में प्राप्त की गयी स्पीड

अगर आपको कोइ समस्या आती हो तो आप टिप्पणी द्वारा या मेल द्वारा भी पूछ सकते है |

असिस्टेंट कमान्डेंट राज्यश्री राठौड़ :राजस्थान की पहली महिला पायलट

श्री गंगा नगर (राजस्थान) के बैंक कर्मी श्री अमित कुमार मित्तल
अपने कंप्यूटर में मिडिया विकी स्क्रिप्ट कैसे इन्स्टाल करें ?

18 comments:

  1. अच्छी पोस्ट! लेकिन अपने काम की नहीं। इतनी झंझट कौन मोल लेगा?

    ReplyDelete
  2. आभार जानकारी का.

    ReplyDelete
  3. नेट की स्पीड के मामले में कौनसी कम्पनी का नेटवर्क बढ़िया रहा ये भी बताएं

    ReplyDelete
  4. @रतन सिंह जी ,
    यहाँ पर एयर टेल के अलावा तीन कंपनी टाटा डोकोमो ,आइडिया ,रिलाएंस जीएसएम् में बराबर स्पीड है | एयर टेल में इनके मुकाबले आठ गुणा स्पीड कम है |

    ReplyDelete
  5. क्या आपने हिंदी ब्लॉग संकलक हमारीवाणी पर अपना ब्लॉग पंजीकृत किया है?
    अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें.
    हमारीवाणी पर ब्लॉग पंजीकृत करने की विधि

    ReplyDelete
  6. नरेश जी जानकारी के लिए आभार इन सबमें रिलाएंस जीएसएम् की स्पीड मुझे सबसे बढ़िया लगी

    ReplyDelete
  7. बड़ी उपयोगी जानकारी, यद्यपि पहले से उपयोग में ला रहे हैं। डाटाकार्ड खरीदने की कोई आवश्यकता नहीं।

    ReplyDelete
  8. जानकारी तो काफी बढिया है लेकिन इसके लिए इतनी मेहनत करना अपने तो बस की बात नहीं....

    ReplyDelete
  9. जानकारी तो वाकई बढिया है....एकबार उपयोग में लाकर देखते हैं..

    ReplyDelete
  10. बहुत अच्छी जानकारी है, मै तो पहले से यही काम मे ले रहा हुं !

    ReplyDelete
  11. जानकारी के लिये आभार.

    रामराम

    ReplyDelete
  12. बहुत अच्छी जानकारी दी आप ने, हमारे यहां एक स्टीक मिलती है, अलग अलग कम्पनियो कि, जिस मे आप अपना मोबाईल कार्ड या सर्फ़िंग कार्ड डाल कर हर जगह इंटर्नेट मै जा सकते है, क्या यह सुबिधा भी है भारत मै? अगर हां तो फ़िर मै अगली बार अपनी गठरी ले कर आऊंगा, यह स्टीक हुवाई , सेट, ओर अलग अलग कमप्नियो की होती है, अलग अलग स्पीड के संग, हमारे यहां तो हर जगह नेट चलता है कार मै रेल गाडी मै, बगीचे मै.

    ReplyDelete
  13. बहुत ही सार्थक पोस्ट

    मैं तो एयरसेल का जीपीआरएस नेट यूज कर रहा हूँ | जैसा आपने स्पीड का स्क्रीनशोट दिखाया ..उसके हिसाब से आपको बहुत ही बढ़िया स्पीड मिल रही है |

    यहाँ तो सिर्फ सुबह सुबह ...मुश्किल से 8X8=64 Kbps स्पीड मिल पाती है |

    मेरे पास रिलायंस का एक सिम हैं पर मैंने उसे सिर्फ बात करने के लिए इस्तेमाल करता हूँ ...बस अभी प्लान एक्टिवेट करवाता हूँ |

    बहुत बहुत धन्यवाद

    ReplyDelete
  14. बेहतरीन रचना है ये तो आज तक कई को फ़ायदा हुआ होगा।
    मैं भी मोबाइल से ही नेट चलाता हूँ, मात्र ९८ रु महीना का खर्चा आता है, साथ में सफ़र पर भी नेट का प्रयोग कर सकते हो।

    ReplyDelete
  15. बहुत- बहुत शुक्रिया. काफी दिनों से प्रयास कर था. आज सफलता मिली.

    ReplyDelete

आपके द्वारा की गयी टिप्पणी लेखन को गति एवं मार्गदर्शन देती है |