काफी दिनों से कुछ लिखने की कोशिश कर रहा था, मगर कुछ पारिवारिक व्यस्तता व कुछ इंटरनेट कनेक्शन की कम स्पीड के चलते लिख ही नहीं पाया | इससे पहले की एक पोस्ट भी शेडूल की हुई थी | पिछले दो ढाई महीने से नेट से दूर ही रहा हूँ | अब इसी समस्या का छोटा सा समाधान लेकर ये पोस्ट तैयार की है |
यह जुगाड़ केवल मोजिला फायर फोक्स वालो के लिए है | मोजिला फायर फोक्स में एड ओंस की सुविधा के कारण यह काफी तेज ब्राउसर माना गया है | ऐसा ही एक एड ओंस fass tun है इस को आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते है | इसके होम पेज में आपको रजिस्ट्रेशन करना पडेगा | यह जब इंस्टाल हो जाता है तो ब्राउसर स्क्रीन के दाहिने तरफ नीचे जहा सिस्टम घड़ी रहती है वहा इसका आइकोन दिखाई देता है | इस आइकोन का रंग अगर हरा है तो इसका मतलब है की यह गतिशील है और यदि रंग लाल है तो यह निष्क्रिय है | इसके सेट्टिंग पेज पर जाकर आप गती नियंत्रण भी कर सकते है | ज्यादा गती रखने से चित्रों की गुणवत्ता से समझौता करना पडेगा | लेकिन आपके पेज जल्दी डाउनलोड हो जाते है आप एक बार इसे आजमा सकते है |
नरेश सिह राठोङ जी इस से हम सिर्फ़ अपने इंटरनेट की स्पीड देख सकते है, बढा नही सकते. धन्यवाद इस जानकारी के लिये
ReplyDeleteआजमाते हैं जरूरत होने पर!
ReplyDeleteआजमाकर देखते है
ReplyDeleteनव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ |
हम भी कोशीश करके देखते हैं.
ReplyDeleteरामराम.
बहुत दिनों बाद आए...खैर देर आयद दुरूस्त आयद जो कि साथ में इतनी बढिया जानकारी लेकर...
ReplyDeleteएक बार आजमा कर देखते हैं।
कुछ देर से ही सही...नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाऎँ!!!