पिछले पन्द्रह दिन कैसे बीते है पूछिए मत | बिना ब्लॉग पढ़े समय कैसे गुज़रता है यह तो कोइ भुक्त भोगी ब्लॉगर ही बता सकता है |
हिन्दी ब्लोगरो को दो चीजों का ख़ास ख्याल रखना पड़ता है पहला अपने ब्लॉग के टेम्प्लेट का दूसरा इंटरनेट के कनेक्शन का | पहली समस्या यानी टेम्प्लेट वाली तो कभी ज्यादा महसूस नही की है | क्यों की अपने हिन्दी ब्लॉग जगत में तकनीकी ब्लोगर हमेशा ही मदद के लिए तैयार रहते है | और दूसरी समस्या के लिए अपने नैनो किंग रतन भाई जिंदाबाद | क्यों की ,इतने दिन से उन्हीं का फोन( टाटा इंडिकोम वाकी) इंटरनेट की फ्री सुविधा दे रहा था| बिना पैसा लिए अन लिमिटेड अप्लोअड, डाउन लोड दे रहा था | तकरीबन दो साल तक सेवा देने के बाद इस फोन ने ना बोल दिया और मेरे डाले हुए रिचार्ज कार्ड को अंधे कुये की तरह से हजम करने लगा | टाटा के बेचारे कस्टमर केयर वाले भी इस बारे में कुछ जवाब नही देते है | कभी बोलते है आपका यह फोन पोस्ट पैड है तो कभी बोलते है की आपका अकाउंट हमारे सिस्टम में अभी नही दिखा रहा है आप कृपया बाद में फोन करे | हमने थक हार कर अपने फोन को बक्से में बंद करके रख दिया |
उसके बाद खोज शुरू हुई नये इंटरनेट कनेक्शन की ,सभी कंपनियों के सभी प्लानों को खंगाला गया | किसी में महीने का खर्च ज्यादा तो किसी में डाटा अपलोड डाउनलोड की लिमिट आड़े आ गयी | आख़िर में भारतीय सरकार का यह नया (केवल मेरे एरिया में ) यु एस बी डाटा कार्ड और इसका 250 रूपये में अन लिमिट का प्लान मुझे पसंद आ गया और फ़िर से आपके ब्लॉग पढ़ने के लिए आ गया हूँ | अरे हां, इसकी स्पीड बताना तो मै भूल ही गया वैसे इस पर लिखा हुआ है 153.6 kbps लेकिन यह हमारे यहाँ तो 70 kbps tak की स्पीड देता है | cdma है यानी की आपको इसका फिक्स नंबर मिलता है आप इन्टरनेट के साथ फोन भी कर सकते है मेसेज भी अपने कंप्युटर से भेज व प्राप्त कर सकते है |
अच्छी जानकारी और बधाई हो नए इंटरनेट कनेक्शन की
ReplyDeleteनरेश जी
ReplyDeleteबहुत बढ़िया जानकारी दिए हो, २५० रु. में अनलिमिटेड कनेक्शन मिल गया मजा आ गया आपको | यहाँ तो एयर-टेल के ६४ के बी पी एस स्पीड के ब्रॉडबैंड से काम चला रहे है |
अगर आप delhi मे होते तो आप को को मे mtnl का connection लेन के लिए कहता ,256kbps की स्पीड और साथ मे डाउनलोड फ्री unlimited , सिर्फ़ ६०० मे
ReplyDeleteनए connection के लिए बधाई
bsnl hai to sahi hae
ReplyDeleteमुबारक हो जी नया कनेक्शन !
ReplyDeleteबधाई हो!
ReplyDelete"नया ईनटरनेट कनेक्सन" सूनते ही चिल्लाने लगता हूं "कहां है गजनी" गजनी.....नी...
main airtel ka 256kbps unlimited broadband upayog karta hoon. Par isame paisa khoob lagta hai. maheene ka bil kam se kam 1500 to aa hee jaata hai
ReplyDeleteबधाई हो नये कनेक्शन के लिये।
ReplyDeleteसभी बधाई देने वाले ब्लोग मित्रों का धन्यवाद
ReplyDeleteनरेश जी बधाई के लिए धन्यवाद तो दे दिया आपने
ReplyDeleteक्या अब भी बबधाई स्वीकार कर रहे हैं, अगर कर
रहे हैं तो हमारी भी बधाई स्वीकारें, चाहे धन्यवाद
न दें, पर दिल में जगह तो दें, जगह ऐसी कि
भूलें न हमें कभी, भूल कर भी, भूले से,
दिल के झूले में झुलाते रहें।
इंटरनेट चलता रहे आपका और
आप ब्लॉग पर छाते रहें, पर
बनें ऐसे छाते, टिप्पणियां न रुकें
पोस्टें दनादन दे दनादन छापें।
शुक्रिया........शुक्रिया........शुक्रिया.........हम भी कुछ-कुछ जान गए..........!!
ReplyDeleteआपका नया इंटरनेट कनेक्शन आपकी भावनाओं को असीम विस्तार दे और आपकी पहुंच को विश्वव्यापी बनाए, यही कामना है।
ReplyDeleteहाँ शिमला में भी ये कनैक्शन मिलता है लेकिन इसकी स्पीड 2 एमबीपीएस तक है।
ReplyDeletedear sir ji ,pl tell me if such type of unlimited usb broadband connection is avilable in mp or not.Thanks for your innovative articles.
ReplyDeleteregards,
dr.bhoopendar