Followers

Thursday, December 27, 2007

बिना मेहनत के कमाये

आजकल एक नया बाजार पैर पसार रहा है जिसे चैन लिंक मार्केटिंग कहा जाता है , जिसके अन्तर्गत आप को केवल कुछ हजार रूपये सदस्य फ़ीस के तोर पर देने होते है । उसके बाद आपके द्वारा,अपने जैसे ही कुछ सदस्य बनाने पर आपको कम्पनी द्वारा आपके द्वारा बनाये गए सदस्यों की फीस का ५% या १०% भाग आप को लोटा दिया जाता है । कहा जाता है कि यह आप का सेल्स प्रमोसन है या बोनस है ।बाकी बचा ९०% कंपनी हजम कर जाती है इस तरह लोटाया गया पैसा आपकी सदस्य फ़ीस से बहुत ज्यादा मिलता चला जाता है । और आपको पारिश्रम भी नहीँ करना पङ्ता ।कुछ फ़र्मो के नाम ( पाठकों की नाराजगी की वजह से हटा दिये गये है ।) है । इन कम्पनीयों द्वारा कुछ भी क्रय विक्रय नही किया जाता है । इस तरह के चिट्फ़न्ड वाले व्यापार सरकारी छ्त्रछाया मे ही चलते है यह तय है समाज के युवा वर्ग को सावधान रहना चाहिये । बिना मेहनत के कमाया हुआ धन ना तो आध्यातमिक द्र्स्टी से अच्छा है ओर ना ही शारीरिक द्र्स्टी से अच्छा है।

8 comments:

  1. सावधान तो रहना ही होगा!!


    ------------------------


    निवेदन

    आप लिखते हैं, अपने ब्लॉग पर छापते हैं. आप चाहते हैं लोग आपको पढ़ें और आपको बतायें कि उनकी प्रतिक्रिया क्या है.

    ऐसा ही सब चाहते हैं.

    कृप्या दूसरों को पढ़ने और टिप्पणी कर अपनी प्रतिक्रिया देने में संकोच न करें.

    हिन्दी चिट्ठाकारी को सुदृण बनाने एवं उसके प्रसार-प्रचार के लिए यह कदम अति महत्वपूर्ण है, इसमें अपना भरसक योगदान करें.

    -समीर लाल
    -उड़न तश्तरी

    ReplyDelete
  2. jagrookata ka achha prayas hai aapka. main bhi Pilani ka rahnewala hun aur bangalore men apna ek hindi dainik hai. shekhawati ka apnatva swabhavik hai, aapse parichay hua.achha laga.

    ReplyDelete
  3. नरेश सिंह जी शेखावाटी पर खूब लिखे | आपका ब्लॉग देखकर सुखद अहसास हुवा |

    ReplyDelete
  4. apne meri Shekawati ko samana laye...iskeliye thank u so much

    ashish maharishi
    Dainik Bhaskar

    ReplyDelete
  5. Dear Naresh Ji,
    Jankar Khushi Hui ki aaj in Chitfunds ke khilaf awaz uthane wala bhi koi hai, jinke bare me sab kuchh jante hue bhi SARKAR ankhe munde chand SHATIR Vyakiton dwara HAZARON BHOLE BHALE logo ki mehnat ki kamai khate hue dekh rahi hai.

    Aaj ap apne blog ke dwara kuchh esa ABHIYAN chalaye jisse aam Janta JAGE aur in Chit Funds KI Asaliyat Jane.

    Shubhkamna Sahit,

    Mahaveer Pd Soni
    Sujangarh (Raj)

    ReplyDelete
  6. भाई नरेश जी,
    आपने झूँझणू, सीकर और चुरू के नक्शे देकर बड़ा उपयोगी कार्य किया है। किन्तु और अच्छा होगा यदि आप ये नक्शे अंग्रेजी के न देकर हिन्दी के दें।

    ReplyDelete
  7. प्रिय बन्धु,

    सप्रेम प्रणाम, आपके ब्लोग पर विजिट करने का मौका मिला और बहुत खुशी हुई । लगता है आप ब्लोग जगत के सम्मानित लेखक है इसलिये आप जैसे लेखक किसी विषय के बारे में जो भी लिखते है एक आम पाठ क उस के बारे मे वैसी हई धारणा यह सोच कर बना लेता है कि लिखने वाले ने पूरी प्रमाणिकता के बाद ही लिखा होगा । यह टिप्पणी मे आपके इस लेख मे आर.सी.एम. बिजनेस क नाम लिखने पर कर रहा हू । इस सम्बन्ध मे आपकी जान् करी बिलकुल गलत है मान्यवर सुधार करे ।

    ReplyDelete
  8. सही कहा आपने नरेश भाई।

    ReplyDelete

आपके द्वारा की गयी टिप्पणी लेखन को गति एवं मार्गदर्शन देती है |