Followers

Wednesday, February 16, 2011

गब्बर सिंह का चरित्र चित्रण (व्यंग्य)

(ये पोस्ट हमारे अजीज बाबू के.जी.महेश्वरी जी ने ईमेल के द्वारा भेजी है)

1.
सादा जीवन, उच्च विचार: उसके जीने का ढंग बड़ा सरल था. पुराने और मैले कपड़े, बढ़ी हुई दाढ़ी, महीनों से जंग खाते दांत और पहाड़ों पर खानाबदोश जीवन. जैसे मध्यकालीन भारत का फकीर हो. जीवन में अपने लक्ष्य की ओर इतना समर्पित कि ऐशो-आराम और विलासिता के लिए एक पल की भी फुर्सत नहीं. और विचारों में उत्कृष्टता के क्या कहने! 'जो डर गया, सो मर गया' जैसे संवादों से उसने जीवन की क्षणभंगुरता पर प्रकाश डाला था.
. दयालु प्रवृत्ति: ठाकुर ने उसे अपने हाथों से पकड़ा था. इसलिए उसने ठाकुर के सिर्फ हाथों को सज़ा दी. अगर वो चाहता तो गर्दन भी काट सकता था. पर उसके ममतापूर्ण और करुणामय ह्रदय ने उसे ऐसा करने से रोक दिया.


3.
नृत्य-संगीत का शौकीन: 'महबूबा ओये महबूबा' गीत के समय उसके कलाकार ह्रदय का परिचय मिलता है. अन्य डाकुओं की तरह उसका ह्रदय शुष्क नहीं था. वह जीवन में नृत्य-संगीत एवंकला के महत्त्व को समझता था. बसन्ती को पकड़ने के बाद उसके मन का नृत्यप्रेमी फिर से जाग उठा था. उसने बसन्ती के अन्दर छुपी नर्तकी को एक पल में पहचान लिया था. गौरतलब यह कि कला के प्रति अपने प्रेम को अभिव्यक्त करने का वह कोई अवसर नहीं छोड़ता था.


4.
अनुशासनप्रिय नायक: जब कालिया और उसके दोस्त अपने प्रोजेक्ट से नाकाम होकर लौटे तो उसने कतई ढीलाई नहीं बरती. अनुशासन के प्रति अपने अगाध समर्पण को दर्शाते हुए उसने उन्हें तुरंत सज़ा दी.

5.
हास्य-रस का प्रेमी: उसमें गज़ब का सेन्स ऑफ ह्यूमर था. कालिया और उसके दो दोस्तों को मारने से पहले उसने उन तीनों को खूब हंसाया था. ताकि वो हंसते-हंसते दुनिया को अलविदा कह सकें. वह आधुनिक यु का 'लाफिंग बुद्धा' था.


6.
नारी के प्रति सम्मान: बसन्ती जैसी सुन्दर नारी का अपहरण करने के बाद उसने उससे एक नृत्य का निवेदन किया. आज-कल का खलनायक होता तो शायद कुछ और करता.


7.
भिक्षुक जीवन: उसने हिन्दू धर्म और महात्मा बुद्ध द्वारा दिखाए गए भिक्षुक जीवन के रास्ते को अपनाया था. रामपुर और अन्य गाँवों से उसे जो भी सूखा-कच्चा अनाज मिलता था, वो उसी से अपनी गुजर-बसर करता था. सोना, चांदी, बिरयानी या चिकन मलाई टिक्का की उसने कभी इच्छा ज़ाहिर नहीं की.


8.
सामाजिक कार्य: डकैती के पेशे के अलावा वो छोटे बच्चों को सुलाने का भी काम करता था. सैकड़ों माताएं उसका नाम लेती थीं ताकि बच्चे बिना कलह किए सो जाएं. सरकार ने उसपर 50,000 रुपयों का इनाम घोषित कर रखा था. उस युग में 'कौन बनेगा करोड़पति' ना होने के बावजूद लोगों को रातों-रात अमीर बनाने का गब्बर का यह सच्चा प्रयास था.


9.
महानायकों का निर्माता: अगर गब्बर नहीं होता तो जय और वीरू जैसे लुच्चे-लफंगे छोटी-मोटी चोरियां करते हुए स्वर्ग सिधार जाते. पर यह गब्बर के व्यक्तित्व का प्रताप था कि उन लफंगों में भी महानायक बनने की क्षमता जागी.

12 comments:

  1. मान गए जी गब्बर को

    ReplyDelete
  2. भाई वाह !
    यह नयी परिभाषा अच्छी लगी गब्बर सिंह की! बिलकुल हीरो लग रहा है !
    शुभकामनायें !

    ReplyDelete
  3. यह तो आपने गहन अध्ययन कर डाला गब्बरसिंह के चरित्र का.:) ा.
    मजेदार लग

    रामराम.

    ReplyDelete
  4. yah post 6din pahle preeti taylor ji ke blog par prakashit ki gayi thi .k.g.maheshwari ji ne preeti ji ka koi ullekh isme nahi kiya hai .yah post vastav me kiski maulik rachna hai ?iska khulasa to hona hi chahiye .

    ReplyDelete
  5. thanks to shikhji and also thanks to nareshji too...kyonki ye post par main likhna bhul gayi thi ki mujh par bhi ek email aaya tha jo maine us din blog par sher kiya ...ab maine bhi apni galti sudhar di hai ...maine bhi likh diya hai ...is liye nareshjee aap ki post se mujhe koi aapatti nahin hai ....kyonki ye meri maulik rachna nahin hai ...taklif maafi ke saath aap dono ka bahut shukriya ........

    ReplyDelete
  6. वाह वाह वाह! कमाल कर दित्ता।
    गजब का गब्बर चिंतन विश्लेषण है।

    ReplyDelete
  7. वाह जी नरेश जी आपने तो गब्बर के जीवन चरित्र का अच्छा चित्रण किया हैं

    ReplyDelete
  8. सबको गबर का अनुसरण करना चाहिए ...

    ReplyDelete
  9. पढ़ा था, दमदार है शोले जैसा।

    ReplyDelete
  10. वाह! जय हो महाराज गब्बर देव की :)

    ReplyDelete

आपके द्वारा की गयी टिप्पणी लेखन को गति एवं मार्गदर्शन देती है |