Followers

Friday, March 19, 2010

बाते फ्री में बात करवाने वाले जुगाड की


आज कल फ्री में बात करवाने वाले साफ्टवेयरों की भरमार है | कुछ काम में सही भी है तो कुछ केवल फोकट में मेहनत करवा लेते है,और नतीजा शून्य | अभी कुछ दिन पहले एक सोफ्टवेयर के बारे पढ़ा था की यह भी फ्री में बात करवाता है | पढ़ने के बाद मन किया कि इसे भी जल्दी डाऊनलोड करके आजमाया जाए | डाऊनलोड कर लिया गया और आजमाने के लिए खुद के ही मोबाइल नंबर लगाये तो पता चला की भाई यह भी अन्य सोफ्टवेयर की तरह भारत में अपनी साइट से जुड़े हुए लोगो से ( जो रजिस्टर होकर सोफ्टवेयर डाऊनलोड करते है ) बात करवाता है | भले ही मोबाइल में डाऊनलोड करे या पी सी पर | लेकिन औरो से एक मामले में अलग था क्यों की यह सचमुच में फ्री में बात करवाता है | जी हां , यह यूएसए, कनाडा,यु के ,चाइना,सिंगापुर,आस्ट्रेलिया,ताइवान और होन्गकोंग इन आठ जगह बिलकुल फ्री में बात करवाता है | वो भी अच्छी आवाज वाली गुणवत्ता के साथ |
अब शुरू करने में यह दिक्कत आ रही थी की इन सभी जगहों पर अपना कोई पहचान वाला तो था ही नहीं और जो भी है उनका न. अपने पास नहीं था अब क्या किया जाए | हमने भी पवन और नवल की तरह कुछ करने की ठानी अब आप यह कहेंगे की पवन और नवल ने क्या किया था वो बात बाद में बतावी जायेगी | हमने इधर उधर नजर दौड़ाई तो एक खाली डिब्बा मिला जिस पर किसी चाइना कंपनी का फोन न. लिखा हुई था | हमने उसे ही आजमाने की कोशिश की वहा से चीनी भाषा में कोई महिला बोल रही थी | अब हम खुश हुए की यह तो बहुत ही काम की चीज हाथ लगी है | उस महिला की बात हमें समझ में नहीं आयी चाइना भाषा तो दूर की बात अपने तो हिन्दी अंग्रेजी में भी सप्लीमेंट्री आती थी |
अब बात करते है नवल और पवन की ये दोनों लड़के हमारे ही स्कूल में पढ़ते थे | यह उन दिनों की बात है जब एस टी डी बूथ गाँव में नए नये लगने चालू हुए थे | उस समय गाँव में किसी बड़े साहूकार के यहाँ ही फोन लगा हुआ होता था | दूर की काल करने के लिए गाँव में पहला एस टी डी पीसीओ लगा | तो हम सब को यह इच्छा होने लगी की फोन पर बात की जाए लेकिन अपने किसी रिश्तेदार के यहाँ तो फोन है ही नहीं तब नवल ने एक युक्ति निकाली | और सीधा पीसीओ पर गया और स्कूल का नंबर लगाया ,उधर से हेडमास्टर साहब ने फोन उठाया बोले की क्या बात तो उसने कहां की एक बार आप फला क्लास में पढ़ने वाले पवन को बुलवा दीजिए मै उसके घर से बोल रहा हूँ बहुत जरूरी बात करनी है | हेडमास्टर साहब भी सोच में पड़ गए की क्या जरूरी बात हो सकती उन्होंने पवन को बुलवाया और फोन थमा दिया | समस्या ये थी की अब बात क्या की जाए | नवल ने इधर से पूछना शुरू किया आलू आजकल बाजार में क्या भाव मिल रहे है ,और बैंगन ,ककड़ी आदि सभी सब्जी के भाव ताव पूछने लगा हेडमास्टर साहब ने उसको बात करते सूना लेकिन समझ नही पा रहे थे की ये बच्चा किस चीज के दाम बता रहा पांच रुपये किलो आठ रुपये किलो यह क्या वार्तालाप चल रहा , उन्होंने पवन के हाथ से फोन लेकर के बात सुनी तो उधर से नवल की आवाज को भी पहचान लिया और फोन करने का उधेशय भी समझ में आ गया | अब आप भी समझ गए होंगे की कितना उन को धोया गया होगा सर्फ़ ऐक्सल के बिना |
हमने लेकिन इस प्रकार की हरकत नहीं की सीधे अपनी उड़न तश्तरी के अड्डे का पता पूछा और नंबर लगा डाला | समीर जी की सुरीली और प्यार भरी आवाज सुनकर दिल बाग़ बाग़ हो गया | कनाडा बात करके नवल की तरह हमारा भी सीना चौडा हो गया |
अगर आप संगीत सुनने के शौकीन है तो हमारी इस पोस्ट पर एक बार जरूर जाए यह पोस्ट बार बार अपडेट की जाती है |

14 comments:

  1. कल मुझे भी बहुत आनन्द आया आपसे बात करके.

    ReplyDelete
  2. पोस्ट पढ़ते पढ़ते हम भी उड्डन तस्तरी जी का नाम सुझाने वाले थे लेकिन पोस्ट पढ़ते पढ़ते निचे आये तो पता लगा आपने यह काम पहले ही कर लिया |

    ReplyDelete
  3. नरेश जी, आप तो बडे जुगाडू आदमी हैं... मुफ्त में बात करने का भी जुगाड खोज निकाला :-)
    वैसे ऎसे ही एक जुगाड के बारे मे हम भी जानते हैं...www.evaphone.com नाम की एक वैबसाईट पर बिना किसी साफ्टवेयर को डाऊनलोड किए सीधे कहीं भी बात करें !

    ReplyDelete
  4. जोगाड सही है अर हमसे नही बैठा ये जोगाड. कल बैठाकर देखते हैं.

    रामराम.

    ReplyDelete
  5. शानदार जुगाड़ के बारे में बताया आपने ! पर भारत में इससे कहीं भी बातें हो पातीं तो बेहतर होता ! आभार ।

    ReplyDelete
  6. आपकी पोस्ट पढके मज़ा आ गया खासकर चीन फोन करने वाली बात!

    ReplyDelete
  7. वाह जी, बहुत काम की बात बताई !

    ReplyDelete
  8. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  9. नमस्कार नरेश सिह जी राठौड़ ! मैंने आपके ब्लॉग पर विचरण किया | बहुत अच्छा लगा . परन्तु ये जो आपने उपर फ्री में बात करने का सॉफ्टवेर बताया है मैंने भी इसे डाउनलोड किया और अकाउंट भी बनाया लेकिन यह काम नहीं कर रहा है कृपया दुबारा बताये इस से फ्री कॉल कैसे की जाती है

    ReplyDelete
  10. @नीरज जी , यह सोफ्टवेयर केवल आठ देशो में ही काम करता है जो मैंने ऊपर बताया है | आप केवल इन आठ देशो के मोबाईल या लैंडलाइन नंबर पर ही बात कर सकते है | अगर इस सम्बन्ध में ज्यादा जानकारी चाहिए तो आप मेल द्वारा या फोन द्वारा पूछ सकते है मै आपकी मदद के लिए हमेशा तैयार हूँ |

    ReplyDelete
  11. फ्री का चाहिए सब कुछ . ...
    लोग जयादा हैं संसाधन कम हैं . फ्री में केसे मिलेगी कोई चीज़ ??
    गूगल का धन्यवाद ... फ्री में ब्लॉग्गिंग की सेवा दे रहा है .

    ReplyDelete
  12. Nice Thanks But My Problem Is I not Hindi Write My Laptop I Download http://www.writeka.com/scripto/ Hindi write Software But Not full Word Hindi In Example last word Gyan In One Gy Gyani Please Help Thanks

    ReplyDelete
  13. आपका पोस्ट पढ़ कर मजा आया

    ReplyDelete
  14. Aapne jo link diya hai wahan se download nahin ho pa raha hai....! Is it still working? can u send me a link?

    Vijendra Shekhawat
    Jaipur Rajasthan

    ReplyDelete

आपके द्वारा की गयी टिप्पणी लेखन को गति एवं मार्गदर्शन देती है |