Monday, March 23, 2009
बिना किसी साफ्टवेयर के अपना विजिटिंग कार्ड खुद बनाये
जी हां यह सच है | अब विजिटिंग कार्ड बनाने के लिए आपको किसी भी सॉफ्टवेर को डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं है| और ना ही किसी ग्राफिक्स नालेज की जरूरत है| कार्ड बनाना बिलकुल एक दो तीन के सामान है| बस इस वेब साईट पर जाकर अपना नाम एड्ड्रेस फोन न. आदि भरना है| यदि इस पर अपनी कंपनी का मोनोग्राम भी लगाना हो तो उसे बताये स्थान पर अपलोड कर दे| फोंट की बटन दबा कर आप छोटे बड़े कर सकते है| डार्क कर सकते है| बस हो गया आपका विजिटिंग कार्ड तैयार, यहां फाइल को pdf फॉर्मेट में सेव करने का आप्शन भी मिलता है | इसे आप लैटर साइज़ के मोटे कागज़ पर प्रिंट कर ले | मुझे भी इसे मजबूरी में खोजना पडा क्यों की नेट पर कोई भी फ्री सॉफ्टवेर नहीं मिल रहा था| जो भी सॉफ्टवेर मिलता था वो ट्रायल वर्जन में ही मिलता था, जो की सेव करने या प्रिंट निकालने पर अपना ट्रायल वर्जन का लोगो शो करता था| फिर गूगल बाबा की मेहर बानी से इस वेब साइट का पता चला | आप भी इस को एक बार काम में लेकर देखे |
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
बहुत बढ़िया किया यहाँ जानकारी देकर , कम से कम हमें तो जब भी जरुरत पड़ेगी अब गूगल बाबा को परेशान नहीं करेंगे , अपनी शेखावाटी पर आकर ही कार्ड बना लेंगे |
ReplyDeleteबहुत काम की बात बताई आपने.
ReplyDeleteरामराम.
बहुत ही काम की जानकारी दी आपने. हम कुछ दिनों से सोच ही रहे थे की एक कार्ड बनाया जाए. आभार.
ReplyDeleteबहुत बढिया जानकारी दी है आपने ... अभी जाती हूं वहां ... धन्यवाद।
ReplyDeleteबहुत बढिया जानकारी दी है आपने ......शुक्रिया
ReplyDeleteभई वाह्! ये तो आपने बहुत ही कमाल की जानकारी प्रदान की....आजमा के देखते हैं.
ReplyDeletebahut achchhi janakari... try kar dekh raha hu
ReplyDeleteबहुत बढीया जानकारी, सच मे यह बहुत उयपोगी है। कई लोग विजीटींग कार्ड बनवाने के लीये परेसान हो जाते हैं और दूकानो पर जाना पडता है।
ReplyDeleteमैने भी विजीटींग कार्ड बना के देखा :) आसानी से बन जा रहा है।
नरेश जी,
मै था नही ईस लीये थोडा देर से आया हूं(exam था)
डू फोलो हम सब के लीये बहुत अच्छा है क्यो की हमे गूगल जैसा रैंक नही मील सकता। डू फोटो बडी बडी साईटें करती हैं जीनहे Page Rank 7,8 या ज्यादा चाहीये तब वे डू फोलो का प्रयोग नही करते।
हमारे और आपके लीये डू फोलो बहुत अच्छा है।
जैसे हम ब्लाग मे लेख लीखते हैं तो चिट्ठाजगत मे तूरंत आ जाता है वैसे ही ये गूगल मे भी आ जाएगा।
डु फोलो बडी बडी साईटे नही करती हैं।
ReplyDeleteगलती से मैने लीख दिया है की डु फोलो बडी बडी साईटे करती हैं।
बहुत बहुत आभार नरेश जी,
ReplyDeleteअब मुझे भी विजिटिंग कार्ड बनाने में आसानी होगी.
- विजय
सच मे यह बहुत उयपोगी है।
ReplyDeleteआभार नरेश जी!
kya mere bhagay main govt. job hai. please tell me
ReplyDeleteमुझे भी जानकारी नहीं थी आपने बहुमूल्य जानकारी दी है | इसके लिए आपको धन्यवाद् |
ReplyDeleteबहुत अच्छी जानकारी दी
ReplyDelete