नमस्कार दोस्तों , मै आज आपको बताऊंगा की रात्री के समय साधारण कैमरे से बेहतरीन फोटोग्राफी कैसे की जाये । कैमरे के बारे में अगर आपका सामान्य ज्ञान कम है तो आप
मेरी पिछली पोस्ट पढ़े ।
रात्री के समय फोटोग्राफी के लिए आपको चाहिए एक साधारण कैमरा , एक ट्राई पोड स्टैंड , और हलकी चांदनी रात ।
अब आपको बताता हूँ वो ट्रिक जिसके जरिये ये सब किया जाता है । आपके कैमरे में एक Night mode नामक ओपसन दिया जाता है आप इसको काम में ले सकते है । इसके लिए आपको एक ट्राई पोड स्टैंड की जरूरत पड़ेगी क्यों की इस सेटिंग में कैमरे का अपर्चर ज्यादा समय तक खुला रहता है और आपका हाथ हिलने की संभावना बढ़ जाती है और फोटो में ब्लर आ जाता है ।
एक दूसरा रास्ता है ISO सेटिंग ,इस सेटिंग को आप अधिकतम पर सेट कर ले । ज्यदातर कैमरों में ये 200, 400, 800, 1600, 3200, 6400 आती है लेकिन आजकल के कुछ उन्नत कैमरों में इससे अधिक भी आती है । इसके लिए आप अपने कैमरे का मेनुअल चेक करे । किस सेटिंग में कैसा फोटो मिलेगा आप नीचे के चित्रों से समझ जायेंगे जिनमे अलग अलग सेटिंग का उदाहरण दिया गया है ।
इस में एक ख़ास बात का ध्यान जरूर रखे की डिजिटल या ओप्टिकल ज़ूम नहीं करे |
 |
ISO SETTING - 3200 |
 |
ISO SETTING - 1600 |
 |
ISO SETTING - 800 |
 |
ISO SETTING - 400 |
उपयोगी सलाह..
ReplyDeleteउपयोगी जानकरी
ReplyDeleteबहुत उपयोगी और काम की जानकारी.
ReplyDeleteरामराम.
आजकल आप हैं कहां? हम तो दो सप्ताह पहले ही बगड तरफ़ (चिडावा) जाकर आये हैं.
ReplyDeleteरामराम.
nice article, very well explained
ReplyDeleteKauai wedding photographer