Followers

Showing posts with label solar. Show all posts
Showing posts with label solar. Show all posts

Friday, May 26, 2017

अपने घर में सौर ऊर्जा का उपयोग कैसे करें ?

     पाठक मित्रो पिछली पोस्ट में आपने पढ़ा कि बिजली कैसे बचाएं | बिजली बचाने से दो फायदे है पहला देश के ऊर्जा बचाओ अभियान में सहभागिता तथा दूसरा अपने खर्चों पर नियंत्रण | इस पोस्ट में मैं आपको सौर ऊर्जा से संबंधित जानकारी सरल भाषा में दूँगा |
     भारत जैसे देश में जंहा साल भर सूर्य भगवान् दर्शन देते है सौर ऊर्जा की विपुल संभावना है लेकिन कुछ जानकारी का अभाव और कुछ लागत का अधिक होना इस संभावना को कमजोर बना देता है |
40 वाट का पैनल 

मुख्य तत्व -
1. सोलर पैनल - घरेलू सोलर पैनल 12 वोल्ट 10 वाट से लेकर 24 वोल्ट 250 वाट तक  आते है |
2. चार्ज कंट्रोलर - इसकी क्षमता 2 एम्पियर से 30 एम्पियर तक और वोल्ट 12 और 24  की रेंज में आता है |
3. बैट्री - कोइ भी बैटरी जो आप साधारण इन्वर्टर में काम में लेते है |
4. इनवर्टर - ये दो प्रकार के होते है एक ऑफ ग्रिड और दूसरा पावर ग्रिड लाइन | ऑफ ग्रिड के लिए आप कोइ भी साधारण इन्वर्टर (साईन वेव ) ले सकते है लेकिन पावर ग्रिड हेतु आपको सोलर इन्वर्टर ही काम में लेना है जिसे हाईब्रिड भी कहते है | अगर आप यूपीएस काम में लेना चाहे तो वो भी काम में ले  सकते है |

शेष भाग अगली पोस्ट में। ....