वैसे तो इस विषय में अनेक पोस्ट हिन्दी और अंगरेजी में लिखी जा चुकी है | लेकिन मेरा काम उन पोस्ट से नहीं बना | मै नोकिया का मोबाईल इस कार्य हेतु काम में ले रहा हूँ जिसका मोडल न. 2730 C है | इसमे किसी प्रकार की सेटिंग को मँगवाना नहीं पड़ता है | इसमें GPRS की सेटिंग स्वतः ही आ जाती है | जैसे ही नयी सिम डाली जाती है इसमें सेटिंग का मैसेज आता जिसे सेव कर लिया जाता है |
नोकिया फोन द्वारा नेट चलाने के लिए सबसे जरूरी है एक फोन जिसमे GPRS की सुविधा हो यानी की मोडेम हो | दूसरा उसकी डाटा केबल जो की कुछ मोडल के साथ आती है या मार्केट से खरीदनी पड़ती है | और एक बहुत ही जरूरी चीज है , इसके लिए नोकिया कंपनी का सोफ्टवेयर नोकिया पी सी सूट | इस के द्वारा आप अपने मोबाईल के डाटा अपने कम्पुटर में डाल सकते है और निकाल सकते है |
फोन में सेट्टिंग करने की जरूरत नहीं पड़ती है ,हां आपको इंटरनेट चलाने हेतु डाटा पॅकेज खरीदना पडेगा | अगर आप यह पैकेज नहीं खरीदते है तो नेट तो चलेगा लेकिन खर्चा बहुत आता है क्यों की फिर जितना आप काम में लेते है उतना ही चार्ज लगेगा जो की काफी महंगी दर से लगता है |
| आजकल सभी कंपनियां ९० से १०० रूपये के अंदर ही २ जी बी डाटा एक महीने के लिए देती है जो की सर्फिंग के लिहाज से पर्याप्त है | अगर आप ट्राई करना चहते है तो कुछ कंपनी एक दिन का पैकेज भी देती है जैसे यहां (राजस्थान में ) रिलाएंस GSM और टाटा डोकोमो दोनों ही 5रुपये में एक दिन के लिए 50 MB फ्री डाटा देती है | अगर आप राजस्थान से बाहर रहते है तो अपने प्लान के बारे में कस्टमर केयर से पूछ ले |
नोकिया पीसी सूट |
![]() |
प्रथम चरण |
![]() |
द्वितीय चरण |
![]() |
तृतीय चरण -आगर आपकी नेटवर्क कम्पनी इस लिस्ट में नहीं है तो आप मैन्युली इसे बनाए |
![]() |
यंहा आप उस कम्पनी काAPN भरे |
![]() |
मेरे द्वारा प्राप्त की गई स्पीड का स्क्रीनशॉट |
![]() |
DAP में प्राप्त की गयी स्पीड |
अगर आपको कोइ समस्या आती हो तो आप टिप्पणी द्वारा या मेल द्वारा भी पूछ सकते है |
असिस्टेंट कमान्डेंट राज्यश्री राठौड़ :राजस्थान की पहली महिला पायलट
श्री गंगा नगर (राजस्थान) के बैंक कर्मी श्री अमित कुमार मित्तल
अपने कंप्यूटर में मिडिया विकी स्क्रिप्ट कैसे इन्स्टाल करें ?