हिन्दी ब्लोगरो को दो चीजों का ख़ास ख्याल रखना पड़ता है पहला अपने ब्लॉग के टेम्प्लेट का दूसरा इंटरनेट के कनेक्शन का | पहली समस्या यानी टेम्प्लेट वाली तो कभी ज्यादा महसूस नही की है | क्यों की अपने हिन्दी ब्लॉग जगत में तकनीकी ब्लोगर हमेशा ही मदद के लिए तैयार रहते है | और दूसरी समस्या के लिए अपने नैनो किंग रतन भाई जिंदाबाद | क्यों की ,इतने दिन से उन्हीं का फोन( टाटा इंडिकोम वाकी) इंटरनेट की फ्री सुविधा दे रहा था| बिना पैसा लिए अन लिमिटेड अप्लोअड, डाउन लोड दे रहा था | तकरीबन दो साल तक सेवा देने के बाद इस फोन ने ना बोल दिया और मेरे डाले हुए रिचार्ज कार्ड को अंधे कुये की तरह से हजम करने लगा | टाटा के बेचारे कस्टमर केयर वाले भी इस बारे में कुछ जवाब नही देते है | कभी बोलते है आपका यह फोन पोस्ट पैड है तो कभी बोलते है की आपका अकाउंट हमारे सिस्टम में अभी नही दिखा रहा है आप कृपया बाद में फोन करे | हमने थक हार कर अपने फोन को बक्से में बंद करके रख दिया |

उसके बाद खोज शुरू हुई नये इंटरनेट कनेक्शन की ,सभी कंपनियों के सभी प्लानों को खंगाला गया | किसी में महीने का खर्च ज्यादा तो किसी में डाटा अपलोड डाउनलोड की लिमिट आड़े आ गयी | आख़िर में भारतीय सरकार का यह नया (केवल मेरे एरिया में ) यु एस बी डाटा कार्ड और इसका 250 रूपये में अन लिमिट का प्लान मुझे पसंद आ गया और फ़िर से आपके ब्लॉग पढ़ने के लिए आ गया हूँ | अरे हां, इसकी स्पीड बताना तो मै भूल ही गया वैसे इस पर लिखा हुआ है 153.6 kbps लेकिन यह हमारे यहाँ तो 70 kbps tak की स्पीड देता है | cdma है यानी की आपको इसका फिक्स नंबर मिलता है आप इन्टरनेट के साथ फोन भी कर सकते है मेसेज भी अपने कंप्युटर से भेज व प्राप्त कर सकते है |
