Followers

Wednesday, March 30, 2011

बिना एक पैसा खर्चे अपनी कॉल रेट कम करे (ट्रिक )

सचमुच आप भी अपनी कॉल रेट कम कर सकते जैसा की मेरे कुछ दोस्तों ने किया है | कल हमारेब्लॉगर दोस्त सुरेन्द्र भाम्बू बैठे थे उनसे मोबाइल की कॉल दरों के बारे में विचार विमर्श चल रहा था | उन के साथ उन का भांजा भी था उसने मुझे एक ट्रिक बताई जिससे उसने बिना एक पैसा खर्च किये अपनी कॉल रेट कम करवा ली |
तरकीब  यह है की आपको अपने मोबाईल से PORT लिख कर 1900 नंबर पर एक एसएमएस करना है | फिर कुछ समय इन्तजार करना है | २४ घंटे के अंदर आपके पास आपके मोबाइल सर्विस प्रोवाईडर कंपनी के प्रतिनिधि का फोन आएगा उसमे आपसे आपके मौजूदा सर्विस  प्रोवाईडर को बदलने का कारण पूछा जाएगा तो आपको कारण में उन की कॉल रेट ज्यादा का हवाला दे सकते है | और आप उन्हें यह कह सकते  की फला कंपनी आपसे भी कम कॉल दर लेती है | वो आपसे कॉल दर कम करने पर सहमत हो जायंगे और आपकी सर्विस चालू रखना चाहेंगे |
अभी  मोबाईल कंपनियों में गलाकाट प्रतिस्पर्धा चल रही है जिसका आपको फायदा मिल सकता है |
यह  ट्रिक यंहा राजस्थान में एयरटेल में आजमा कर देखी है काम कर जाती है | आप भी अपने क्षेत्र में आजमा सकते है |





Monday, March 28, 2011

ताऊ ताई का झगड़ा ....बचपन की फिसल पट्टी

     मेरा बचपन अपने छोटे से कस्बे(बगड ) में ही बीता है | बचपन से लेकर आजतक कस्बे में बहुत से बदलाव आ गए है | गांव के मध्य भाग में सूनापन बढ़ा है जबकि बाहरी हिस्से में लोग दूर दूर तक जंहा खेतीबाड़ी करते थे वंहा कोंक्रीट और सीमेंट के पेड़ लगा रहे है | पुराने मकान जिनमे सेठ साहूकार बूढ़े बुजुर्ग रहते थे आजकल उनके बच्चे उनमे रहना पसंद नहीं करते है | इसलिए वो या तो किरायेदारों के हवाले है या उनपर किसी भू माफिया ने कब्जा कर लिया या वो सुनसान पड़े अपना दर्द बयाँ कर रहे है | उन हवेलियों का सूना आँगन आज भी अपने मालिक की राह तक रहा है |
     मेरी स्कूल के रास्ते में ऐसा ही एक घर आता है जिसे देख मै अपने बचपन की रोचक घटनाओं को याद कर लेता हूँ | उस घर में बुजुर्ग दंपति रहते थे | सेठ जी का नाम शायद मालीराम खटोड था | मै जब भी उनके घर के पास से गुजरता था तो एक काम मै नित्य रूप से करता था उनके दरवाजे के पास की दिवार जो एक फिसल पट्टी के रूप में है उस पर बैठ कर फिसलने का आनंद लेता था| इसका चित्र आप नीचे देख रहे है | इस आनंद में मेरे बचपन के बहुत से दोस्त भी रहते थे |
ताऊ का घर

     उस आनंद को प्राप्त करने के बाद उसके प्रतिफल में माँ द्वारा प्रसाद भी मिलता था | वो रोजाना मेरी निकर देख कर समझ जाती थी की आज भी मैंने उस दीवार पर फिसलने का आनंद उठाया है और बदले मे वो हाथ उठाती थी | उस समय निकर ही पहनते थे पाचवीं कक्षा तक निकर का ही चलन था आजकल के बच्चे तो पैदाइशी जींस पेंट धारक होते है |
     कभी कभी वंहा पर बुजुर्ग ताऊ ताई का रूठना मनाना चलता था | रूठने का हक हमेशा ताई का ही रहता था | ताऊ बेचारा मनाता था मेरे स्कूल से लौटने के समय उनका दोपहर के भोजन का समय होता था ताई रूठ कर बाहर सीढीयों पर बैठ जाती थी | ताऊ खाना खाने के लिए उसकी मिन्नते करता था | ताऊ के कहे हुए शब्द आज भी मेरे मस्तिष्क पटल पर अंकित है | अरे भागवान खाना खा लो झगड़ा मुझसे है खाने से थोड़े ही है | तुम्हारी पसंद के गुलगुले(गुड और आटे द्वारा बनाए जाते है ) बनाए है |  ये संवाद आज  मेरी  वैवाहिक जिंदगी में भी कभी कभी बढ़िया काम करते है |

Tuesday, March 22, 2011

स्पाइस ने अपना प्रोजेक्टर फोन लोंच किया

ये एक खुशखबरी है की ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी अब अपने ड्राईंग रूम को इस फोन की मदद से एक बढ़िया थियेटर में बदल पायेंगे | इस फोन को लॉच किया है स्पाइस ने जिसका मोडल नंबर है M 9000 पॉपकॉर्न  इससे पहले भी बहुत सी कंपनियों ने इस प्रकार के फोन लॉन्च किये थे लेकिन ये फोन उन सब फोन से सस्ता है इसकी कीमत अभी 6999 रूपये है | इसमें इनबिल्ट अनोलोग टीवी की सुविधा भी है जिसे आप बड़े परदे पर भी देख सकते है |
इसकी विशेषताये -

  • 17.3 मिमी मोटाई और वजन 123ग्राम है 
  • 2.3 inch QVGA डिस्प्ले 
  • 320 x 240 पिक्सल रिजोल्यूशन 
  • GPRS/EDGE
  • Bluetooth 2.1
  • 3.2 मेगापिक्सल कैमरा 
  • वीडियो रिकार्डिंग 
  • ऑडियो वीडियो प्लेयर 
  • स्टीरियो एफएम रेडियो विथ रिकार्डिंग
  • वेबकेम
  • डोक्युमेंट विवर
  • 16 GB तक की एक्सपेंडेबल  मेमोरी
  • 87 MB की इंटरनल मेमोरी 
  • up to 3.5 घंटे का टाक टाईम 
  • up to 300 घंटे का स्टेंड बाई टाइम 
  • 1200 mAh बैटरी  
इस फोन की नकारात्मक बात ये है की इसका वजन और मोटाई सामान्य फोन से ज्यादा है लेकिन इसका ग्रामीण क्षेत्र के लोगो पर कम प्रभाव पडेगा उन्हें तो घर पर ही बड़े परदे पर सिनेमा का मजा लेना है |

Tuesday, March 15, 2011

गूगल वोईस अब भारत के लिए भी

पिछले दिनों मेरी इमेल आई डी में स्पैम की वजह से कुछ समस्याए आ आरही थी जिसके चलते मैंने उसमे सफाई अभियान चलाया था . कैसे किया ये मै अगली पोस्ट में लिखूंगा | लेकिन आप के लिए खुशखबरी है की अब गूगल वोईस भारत में भी अपनी सेवाए दे ने जा रहा है | कल थोड़ी देर उसकी सेवा मेरे खाते में चालू थी उसके बाद बंद हो  गयी | आज लगातार जारी है इसका मतलब ये है की गूगल अपनी सेवाए जो अमेरीका और कनाडा में दे रहा है वो ही सेवा अब भारत में भी देने जा रहा है |


इसका मतलब है की अब आप भी अपने अमरीका वाले या कनाडा वाले मित्रों से रिश्तेदारों से फ्री में उन के मोबाईल पर या लैंडलाइन पर अपने जीमेल खाते से फोन कर पायेंगे | |
अगर आपके खाते में दिखाए गए चित्र के जैसा नहीं दीखता है तो आप मुझे मेल करे या टिप्पणी दे | उसके लिए एक जुगाड जो पहले से ही उपलब्ध  है ,वो बता दूंगा |

Thursday, March 10, 2011

मेरी ई मेल आई डी हैक की गयी है

सभी मित्रों को सूचित करता हूँ की मेरे मेल खाते से कोइ भी मेल मिले तो उसे ना खोले अगर आप खोलते है और  आपका कोइ नुकशान होता है तो मुझे जिम्मेदार ना ठहराए . मै आपसे फोन द्वारा ही सम्पर्क कर लूंगा .
मुझे काफी बलोगर मित्रों द्वारा सूचना मिली थी की उन्हें विज्ञापन वाले लिंक जिनमें कुछ अश्लील भी है की मेल मेरे खाते द्वारा मिली है | मैंने अपने खाते की जांच की और पाया की किसी पाकिस्तानी आई पी द्वारा मेरे मेल खाते में सेंध लगाई गयी है | शायद किसी स्पैम के द्वारा |  जब तक ये सुरक्षा का अच्छा बन्दों बस्त  ना हो जाए तब तक मेहरबानी कर के मेरे द्वारा भेजी जा रही किसी भी मेल को ना ही खोले |

Monday, March 7, 2011

फागुन के रंग राजस्थानी धमाल के संग

पाठक मित्रों इस बार बेमौसम की बरसात ने फाल्गुन का मजा कुछ कम कर दिया है | अब कुछ कुछ रंग शेखावाटी में दिखाई दे रहा है | तो आपका मन भी राजस्थानी धमाल सुनने को मचलने लगा होगा  | तो आइये धमाल का मजा ले |

Powered by eSnips.com

कुछ ओर भी है






Sunday, March 6, 2011

ई मेल द्वारा अचार मिला है

जी हा आज सुबह सुबह मेल चेक कर रहा था | तो ये अचार वाली मेल मिली है | इस अचार का स्वाद आप भी पराठें के साथ खा कर बताये कैसा है ? आजकल मार्केट में बहुत चल रहा है ओर मांग दिन दूनी रात चौगुनी बढ़ रही है | ताऊ का प्रतिष्ठान भी इस अचार को बेचने की जुगाड़ में है |