Followers

Monday, March 22, 2010

विकल्प ही विकल्प है मूल्य आधारित सोफ्टवेयरो के

जरूरी नहीं है कि आप विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम में उन सोफ्टवेयरो को ही इस्तेमाल करे जिनके पैसे लगते है या ट्रायल वर्जन में आते है | आप मुक्त स्रोत वाले सोफ्टवेयर भी इस्तेमाल कर सकते है | यहाँ नीचे टेबल के रूप में १० सोफ्टवेयर के बारे में बताया गया जिन्हें हम ज्यादातर काम में लेते है तो क्यों ना उनके विकल्प के रूप में फ्री वाले  सोफ्टवेयर को अपनाया जाए और पैसे बचाए जाए |
नोट --> अगर आप गीता के अध्याय सुनना चाहते है तो आज अपडेट की हुयी संगीत वाली पोस्ट पर जाए |


क्र.सं.. पे सोफ्टवेयर फ्री सोफ्टवेयर
1.

Microsoft Office

Open Office

2.

Norton Antivirus

Microsoft Security Essentials

3.

Symantec PC Tools Spyware Doctor

Malwarebytes

4.

Roxio Creator

Ashampoo

5.

Adobe CS4 Photoshop

Paint.net

6.

Adobe Dreamweaver

Notepad++

7.

System Mechanic

Advanced SystemCare

8.

VMware Workstation

Virtual Box

9.

Cute FTP

Filezilla

10.

WinRar

RAR Extract Frog

Friday, March 19, 2010

बाते फ्री में बात करवाने वाले जुगाड की


आज कल फ्री में बात करवाने वाले साफ्टवेयरों की भरमार है | कुछ काम में सही भी है तो कुछ केवल फोकट में मेहनत करवा लेते है,और नतीजा शून्य | अभी कुछ दिन पहले एक सोफ्टवेयर के बारे पढ़ा था की यह भी फ्री में बात करवाता है | पढ़ने के बाद मन किया कि इसे भी जल्दी डाऊनलोड करके आजमाया जाए | डाऊनलोड कर लिया गया और आजमाने के लिए खुद के ही मोबाइल नंबर लगाये तो पता चला की भाई यह भी अन्य सोफ्टवेयर की तरह भारत में अपनी साइट से जुड़े हुए लोगो से ( जो रजिस्टर होकर सोफ्टवेयर डाऊनलोड करते है ) बात करवाता है | भले ही मोबाइल में डाऊनलोड करे या पी सी पर | लेकिन औरो से एक मामले में अलग था क्यों की यह सचमुच में फ्री में बात करवाता है | जी हां , यह यूएसए, कनाडा,यु के ,चाइना,सिंगापुर,आस्ट्रेलिया,ताइवान और होन्गकोंग इन आठ जगह बिलकुल फ्री में बात करवाता है | वो भी अच्छी आवाज वाली गुणवत्ता के साथ |
अब शुरू करने में यह दिक्कत आ रही थी की इन सभी जगहों पर अपना कोई पहचान वाला तो था ही नहीं और जो भी है उनका न. अपने पास नहीं था अब क्या किया जाए | हमने भी पवन और नवल की तरह कुछ करने की ठानी अब आप यह कहेंगे की पवन और नवल ने क्या किया था वो बात बाद में बतावी जायेगी | हमने इधर उधर नजर दौड़ाई तो एक खाली डिब्बा मिला जिस पर किसी चाइना कंपनी का फोन न. लिखा हुई था | हमने उसे ही आजमाने की कोशिश की वहा से चीनी भाषा में कोई महिला बोल रही थी | अब हम खुश हुए की यह तो बहुत ही काम की चीज हाथ लगी है | उस महिला की बात हमें समझ में नहीं आयी चाइना भाषा तो दूर की बात अपने तो हिन्दी अंग्रेजी में भी सप्लीमेंट्री आती थी |
अब बात करते है नवल और पवन की ये दोनों लड़के हमारे ही स्कूल में पढ़ते थे | यह उन दिनों की बात है जब एस टी डी बूथ गाँव में नए नये लगने चालू हुए थे | उस समय गाँव में किसी बड़े साहूकार के यहाँ ही फोन लगा हुआ होता था | दूर की काल करने के लिए गाँव में पहला एस टी डी पीसीओ लगा | तो हम सब को यह इच्छा होने लगी की फोन पर बात की जाए लेकिन अपने किसी रिश्तेदार के यहाँ तो फोन है ही नहीं तब नवल ने एक युक्ति निकाली | और सीधा पीसीओ पर गया और स्कूल का नंबर लगाया ,उधर से हेडमास्टर साहब ने फोन उठाया बोले की क्या बात तो उसने कहां की एक बार आप फला क्लास में पढ़ने वाले पवन को बुलवा दीजिए मै उसके घर से बोल रहा हूँ बहुत जरूरी बात करनी है | हेडमास्टर साहब भी सोच में पड़ गए की क्या जरूरी बात हो सकती उन्होंने पवन को बुलवाया और फोन थमा दिया | समस्या ये थी की अब बात क्या की जाए | नवल ने इधर से पूछना शुरू किया आलू आजकल बाजार में क्या भाव मिल रहे है ,और बैंगन ,ककड़ी आदि सभी सब्जी के भाव ताव पूछने लगा हेडमास्टर साहब ने उसको बात करते सूना लेकिन समझ नही पा रहे थे की ये बच्चा किस चीज के दाम बता रहा पांच रुपये किलो आठ रुपये किलो यह क्या वार्तालाप चल रहा , उन्होंने पवन के हाथ से फोन लेकर के बात सुनी तो उधर से नवल की आवाज को भी पहचान लिया और फोन करने का उधेशय भी समझ में आ गया | अब आप भी समझ गए होंगे की कितना उन को धोया गया होगा सर्फ़ ऐक्सल के बिना |
हमने लेकिन इस प्रकार की हरकत नहीं की सीधे अपनी उड़न तश्तरी के अड्डे का पता पूछा और नंबर लगा डाला | समीर जी की सुरीली और प्यार भरी आवाज सुनकर दिल बाग़ बाग़ हो गया | कनाडा बात करके नवल की तरह हमारा भी सीना चौडा हो गया |
अगर आप संगीत सुनने के शौकीन है तो हमारी इस पोस्ट पर एक बार जरूर जाए यह पोस्ट बार बार अपडेट की जाती है |

Sunday, March 7, 2010

एक छोरी काळती हमेशा जीव बाळती

यह कविता शेखावाटी के प्रसिद्ध कवि श्री भागीरथ सिंह भाग्य ने लिखी है | यह कविता राजस्थानी कविता जगत में उनकी सुपर हिट कविता है | उनके हर एक कवि सम्मेलन में इस कविता को सुनवाने का आग्रह श्रोताओं द्वारा किया जाता है | इस कविता की लोकप्रियता का आलम यह है कि इस कविता को एक राजस्थानी फिल्म में गीत के रूप में भी लिया गया है इस फिल्म का शीर्षक भी इस कविता के शीर्षक को रखा गया है |  आपको इसका काव्य पाठ सुनने के लिए आपको मेरी गीत संगीत वाली पोस्ट पर जाना पड़ेगा | इस पोस्ट को मै समय समय पर अपडेट करता हूँ ताकी हर बार एक ही विषय पर नयी पोस्ट ना लिखनी पड़े |

एक छोरी काळती  हमेशा जीव बाळती,
सींवा जोड़ खेत म्हारो चाव सूँ रूखाळती |(एक छोरी...


ऊंचा ऊंचा टीबडा मै रूंखड़ा रो खेत हो ,
खेत रुजगार म्हारो खेत सूँ ही हेत हो |
हेत हरियाल्या नै तावडा सूँ टाळती || (एक छोरी ...

बेल बीरो शीश फूल फूल बीरी राखड़ी,
एक बार आखडी  तो बार बार  आखडी |
लाज सूँ झुकी  झुकी सी लूगड़ी संभाळती|| (एक छोरी ...

भोत राजी रेवती तो झूपडी बुहारती ,
रूसती तो गाव्ड्या नै बाछड़ा नै मारती | 
हेत जै जणावती तो टींडसी उछाळती || (एक छोरी ...

गाँव रै गुवाड़ बीच देखती ना बोलती ,
हेत सूँ बुलावता तो आँख भी ना खोलती |
खेत मै ना जावता तो गाळीयाँ निकालती ||(एक छोरी ....