Followers

Wednesday, December 31, 2008

अपने I P एड्रेस के बारे मे जानिये

आप अपने I P एड्रेस के बारे में कितना जानते है | आप को जो मेल भेजी गयी है वह कहां से भेजी गयी है ? क्या आप के I P एड्रेस से आप को ढूँढा जा सकता है ? कहीं आपका I P एड्रेस ब्लैक लिस्टेड तो नही है ? आप अपने I P एड्रेस को कैसे बदल सकते है ? किसी भी I P एड्रेस के स्थान के बारे मे पता कर सकते है , कि वह किस मोहले मे रहता है आदि ....... | इन सब सवालो का जवाब इस वेब साइट पर मिल जायेगा । I P लोकेशन को आप गूगल मैप पर देख सकते है कि आपको जो इ मेल मिली है, उसके प्रेषक ने किस बिल्डींग में बैठकर मेल किया है ? ओर भी बहुत सी खुबिया है ।

क्यों है न मजेदार वेबसाइट लेकिन एक ही समस्या है कि यह अंग्रेजी भाषा में है । नयी साल आप सब के लिये ढेर सारी खुशीयाँ लाये यही भगवान से कामना करता हूं । अगर आपके पास भगवान का मेल एड्रेस हो तो टिप्पणी में जरूर लिखे ताकि मै आपके लिए नयी साल के आगमन में कुछ सिफारिस कर सकूं | साथ ही आप यहा आये आपका धन्यवाद । इस से मिलता जुलता एक विडीयो देखे ।





Saturday, December 27, 2008

अपने ब्लोग में फेव आइकन लगायें


इस छोटे से उँट को छोटे से खाने मे बैठाने में बहुत माथा पच्ची करनी पडी । इस तरह का झुझंलाहट वाला काम और उपर से मेरे जैसा अनाडी आदमी जो ठीक से ऊंट को बैठा नही सकता है,वह इसकी फ़ोटो को यहा कैसे लगा सका होगा कल्पना कीजिये । अरे साहब सभी हिन्दी ब्लोगो कि खाक छान कर आया हूं । तब कही जाके यह फेव आइकन लगा पाया हू। क्या कहा आप समझे नही है ।अरे भाइ अपने ब्राउजर के एड्र्स बार मे देखिये ये जो रेगीस्तान का जहाज दिख रहा है यही है फेव आइकन अब तो आप समझ ही गये होगें ।
अगर आप भी मेरी तरह फ़ेव आइक्न लगाना चाह रहे है तो शुरु हो जाइये । सबसे पहले तो आप अपनी पसन्द की फोटो सेलेक्ट करें । फिर आप इस साइट पर जाकर ,अपनी फोटो को .icoफ़ोरमेट मे बद्ले वहां आपकी फोटो कि साईज भी बदल दी जायेगी 32x32 पि़क्सल को सेलेक्ट करे वैसे भी ये default रहता है ।वहा से जो फोटो मिले उसे desktop पर डाउनलोड करके सहेज ले । उसके बाद दूसरी साइट पर जायें और वहां रजिस्ट्रेशन करके अपनी .ico formated फाइल को अप्लोड कर दें। वहां से जो url मिले उसे सुरक्षित रखें । अब अपने ब्लोग के डेशबोर्ड मे जायें । ले आउट पर क्लिक करे edit html मे नीचे लिखे को ढूंढे।


इसके ठीक नीचे यह कोड पेस्ट कर दें




इसमें URL of your icon file की जगह वह फोटो यूआरएल पेस्ट कर दें । टेम्पलेट को पूर्वालोकन करें । सन्तुष्ट होने पर सहेजे ।

इस विषय पर हिन्दी ब्लोग जगत पर मुझे दो पोस्ट मिली । पहली सागर नाहर जी की तकनीकी दस्तक पर है । जिसमे समस्या यह आती है कि उन्होनें जिस साइट पर रजिस्ट्रेशन करने के लिये कहा है वह साइट रजिस्टर ठीक ढंग से नही कर पा रही है । दूसरी पोस्ट आशिष जी के ब्लोग हिन्दीब्लोग टिप्स पर मिली। जिसमे जिन साइटो पर फोटो अप्लोड करने के लिये कहा है वे साइट ico format कि फाइल को अप्लोड नही कर रही है । इस लिये मेरी इस पोस्ट को इनके बीच में बनी खिचडी ही समझे मैं कोइ वेब मास्टर नहीं हूं ।

Friday, December 19, 2008

ब्लोगरों के लिये कुछ काम के औजार

Instant Eyedropper वेबमास्टरों के लिये एक मुफ्त और स्वचालित रूप से काम करने वाला सॉफ्टवेयर है | यह स्क्रीन पर किसी भी पिक्सेल के HTML रंग कोड को पहचान कर क्लिपबोर्ड पर HTML रंग कोड को पेस्ट कर देता है। आप अपने चिठ्ठे या वेब पेज का रंग संयोजन सिर्फ पांच मिनट में बदल सकते है ।
Instant Eyedropper मे काम करना बहुत असान है:-

1. सिस्टम ट्रे में इंस्टेंट Eyedropper आइकन पर माउस पोइन्टर ले जाएँ.

2. लेफ़्ट क्लिक कर होल्ड करें, होल्ड किये हुए उस स्थान पर ले जाये जहा से आपको रंग का कोड लेना है।

3. अब वहां माउस बटन को छोड दे । आपका कलर कोड आपके क्लिपबोर्ड में आ चुका है इसे आप कही भी पेस्ट कर सकते है ।
चिट्ठे का रंग बदलने के लिये हमे edit html मे जाना पङेगा । पहले लोग इन करे,dash board >layout>edit html मे जाये। सर्च कमान्ड ctrl +f दबाये । जिस रंग को बदलना है बोक्स में उस रंग का कोड past करे । पेज में जहा आपको कोड मिल जाये उस की जगह नया कोड भर दे । सहेजने से पहले पुर्वावलोकन करें । उसके बाद यदि आप को सही लगे तो सहेज देवें ।

एक बहुत ही काम कि साइट है । कलर पिकर इस पर आप मनपसन्द कलर का html कोड प्राप्त कर सकते है
आप सर्फ़िंग करते करते किसी एसे वेब पेज पहूंचते जिसके रंग संयोजन आपको अच्छे लगते है तो आप इस Eyedropper कि मदद से अपने वेब पेज को भी उसके जैसा बना सकते है ।Instant Eyedropper को आप यहां से डाउनलोड कर सकते है ।


एक दूसरा औजार है वेब मास्टर टूल किट । इसके द्वारा आप अपने पेज पर किसी भी जगह का पिक्सल माप सकते है । जिससे पेज मे कही भी किसी भी विजेट की साइज को बदल सकते हैं । कभी कभी आपके विजेट आपके विजेट कोलम से बाहर निकल जाते है या ज्यादा अन्दर होते है। इस समस्या से निपटने मे यह आपकी मदद करेगा । वेब मास्टर टूल किट को आप यहां से डाउनलोड कर सकते है यह trial version मे है।

Tuesday, December 9, 2008

कंप्युटर के लिये कुछ देशी जुगाड - भाग 2

आपने मेरी पहली पोस्ट मे कुछ जुगाड के बारे में तो जरूर पढा ही होगा। अब जुगाडो पर दूसरी अन्य जानकारी पेश है । पिछले भाग मे संजय बेगाणी जी ने टिपयाते हुए कहा कि आप के जुगाड मे बिजली का खर्चा ज्यादा होगा । आज हम उन डिवाइसो को काम मे लेगें जिन मे बिजली का खर्च बहुत ही कम होता है । पहली डिवाइस है cd/dvd प्लेयर जो कि आजकल सभी घरो मे मिल ही जाता है । इसके पिछे माइक की पिन के लिये छिद्र होता है । इसका चित्र नीचे दिखाया गया है।


इसको जोङने के लिये जो पिन आती है उसे मिनि जैक टू माइक पिन कहा जाता है। इसका चित्र भी नीचे दिया है।



इस
पिन के द्वारा भी आप cd/dvd प्लेयर के sound out पुट फ़ंक्सन को काम मे ले सकते है रिमोट पर माइक का बटन होता है जिसे ओन कर दे और संगीत का आनन्द ले ।
दूसरी डिवाइस में टेपरिकार्डर व रेडीयो है । आधुनिक टेपरिकार्डर में इनपुट के लिये rca socket होता है । इसको जोङने के लिये भी rca to jack pin काम मे आयेगी । सबसे जटिल काम रेडियो को जोड्ने का है जिसमे थोङा ध्यान देना पङेगा सबसे पहले आप रेडियो को खोल ले । उसमे आप वोल्युम कि नोब को देखे । अन्दर कि साइड मे आपको एक कन्ट्रोल लगा हुआ दिखेगा । जिसका चित्र निचे दिखाया है ।

इसमे तीन जगह तार लगे है । अपनी केबल या कोइ भी हेड फ़ोन,इयर फ़ोन कि केबल भी काम आ जायेगी । jack side के सिरे को जो कि कंप्युटर मे जुङता है को सुरक्षित रखे और दूसरे सिरे की तरफ़ से थोङी लम्बाइ पर काट दे काट्ने पर आपको चित्र के जैसा दिखाइ देगा ।



इसमे तीन तार होते है,एक तार जिसे शील्ड वायर कहा जाता है अन्दर बगैर इन्सुलेशन कोटिगं के होता है जबकि अन्य दो तार अलग कलर कि कोटिगं के होते है । शील्ड वायर को पिन न० 1 पर जोङे व दूसरे दो तारो को मिला कर एक कर ले । ओर उनको पिन न० 2 पर जोङ दे । रेडियो को चालू करे व ट्यून इस प्रकार से करे जहा पर किसी भी स्टेशन की फ़्रीक्वेन्शी ना हो ।
अब आप आराम से इस जुगाड पर संगीत का आनन्द ले सकते है ।
special tip :- यदि आप का pc करन्ट मारता है विशेषकर जब आप नंगे पैर cpu की बोडी को छूते है तो आप एक छोटा सा एअर्थ बनाये ओर cpu की बोडी को अर्थ से कनेक्ट कर दे वह करन्ट मारना बन्द कर देगा।